Vodafone
सस्ते 4जी फोन की रेस में Vodafone ने सबसे लास्ट में अपना सस्ता 4जी हैंडसेट बाजार में उतारा है। Vodafone ने इसके लिए इंडियन स्मार्टफोन कंपनी Micromax के साथ टाई-अप किया है और भारत 2 अल्ट्रा 4जी स्मार्टफोन पेश किया है। जिसका इफेक्टिव प्राइस है 999 रुपए। वैसे आपको बता दें कि Vodafone का यह फोन खरीदने के लिए आपको 2899 रुपए चुकाने होंगे। फोन खरीदने के बाद आपको अगले 36 महीनों तक उस फोन के Vodafone SIM में हर महीने कम से कम 150 का रिचार्ज कराना होगा। 18 महीने पूरे होने पर कंपनी उपभोक्ता को 999 रुपए लौटाएगी और उसके बाद 36 महीने पूरे होने पर 1000 रुपए और उपभोक्ता के Mपैसा अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे। इस तरह से कहा जा सकता है कि इस सस्ते स्मार्टफोन की कीमत 999 रुपए बचेगी। इस फोन के साथ आप Vodafone के 181 रुपए और 195 रुपए के अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा वाले प्लान भी ले सकते हैं। क्वालिटी और फीचर्स के मामले में इस फोन में 1 क्वॉडकोर प्रोसेसर लगा हुआ है। इस फोन में 2 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और सेल्फी के लिए वीजीए कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 1300 mAh की है। इस फोन में 4जी और वाईफाई दोनों तरह से आप इंटरनेट चला सकते हैं। फोन Android के लेटेस्ट वर्जन मार्शमैलो पर काम करता है, लेकिन इस फोन की रैम काफी कम है। एक हफ्ते बाद यानी कि 1 नवंबर से यह फोन वोडाफोन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।
4g फोन में छिड़ी जंग: जियो-वोडाफोन-एयरटेल और bsnl में से कौन सबसे सस्ता और अच्छा

 

JIO
सस्ते 4जी स्मार्टफोन से पूरे मार्केट में खलबली मचाने वाला जियो अपने 1500 रुपए वाले फीचर फोन के साथ पिछड़ता हुआ सा दिख रहा है। यूं तो इस फोन का इफेक्टिव प्राइस जीरो है लेकिन सभी कंपनियों के इतने टफ कंपटीशन के बीच यूज़र्स जियो के 4जी फीचर फोन की बजाए अन्य कंपनियों के सस्ते स्मार्टफोन की ओर जा सकते हैं। वैसे जियो में 3 साल तक फोन को इस्तेमाल करने के बाद कंपनी आपको 15सौ रुपए रिफंड कर देगी और फोन की कीमत हो जाएगी जीरो। इस फोन के साथ जियो ने 153 रूपए का स्पेशल प्लान लॉन्च किया है। जिसमें 28 दिनों के लिए लोकल और एसटीडी कॉल्स के अलावा हर दिन 512 MB का 4जी डाटा मिलेगा। हालांकि तमाम उपभोक्ता इस बात से परेशान है इतने महीने पहले की बुकिंग के बाद भी अभी तक उन्हें जियो फीचर फोन उपलब्ध नहीं हो सका है और तभी इतनी कंपनियों के 4जी फोन्स की बाढ़ आ गई है। हालांकि जियो के फीचर फोन में टीवी से कनेक्ट करके उस पर मूवी वगैरह देखने की सबसे अनोखी सुविधा मौजूद है, जो किसी दूसरे फोन में अब तक नहीं आई है। 
4g फोन में छिड़ी जंग: जियो-वोडाफोन-एयरटेल और bsnl में से कौन सबसे सस्ता और अच्छा


आपका स्मार्ट फोन गिर जाए या हो जाए चोरी तो उसे खोजने का ये है बेस्ट तरीका

 

Airtel
एयरटेल ने कार्बन मोबाइल के साथ मिलकर अपना 4जी स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Karbonn A40 Indian 4G SmartPhone का इफेक्टिव प्राइस है 1399 रुपए। हालांकि उपभोक्ताओं को यह फोन खरीदने के लिए 2899 रुपए चुकाने होंगे और फोन को 36 महीनों तक यूज करने के बाद कंपनी उन्हें 15सौ रुपए रिफंड कर देगी लेकिन शर्त यह है कि ये रिफंड पाने के लिए उपभोक्ता को इस फोन पर 36 महीनों तक Airtel के सिम पर तकरीबन 6000 तक का रिचार्ज कराना होगा तब जाकर आपको फोन पर 1500 रुपए का पूरा रिफंड मिलेगा। Airtel ने इस फोन के साथ 169 का एक स्पेशल प्लान लॉन्च किया है जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और पॉइंट 0.5 GB का 4जी डाटा हर दिन मिलेगा।
4g फोन में छिड़ी जंग: जियो-वोडाफोन-एयरटेल और bsnl में से कौन सबसे सस्ता और अच्छा


अब अंतरिक्ष में घूमिए सिर्फ एक क्लिक पर, मार्स से लेकर प्लूटो तक सब कुछ है गूगल मैप पर

 

BSNL
सस्ते 4जी फोन की इस धमाकेदार लड़ाई में सरकारी क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल भी पूरी ताकत के साथ उतर आई है। BSNL ने Micromax के साथ टाइअप करके भारत वन 4जी फीचर फोन लॉन्च किया है जिसकी फाइनल कीमत है 2200। सबसे शानदार बात यह है कि BSNL इस फोन के साथ BSNL के SIM पर सबसे सस्ती अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा दे रहा है। इस फोन पर BSNL SIM यूज करने पर यूजर को हर महीने सिर्फ 97 रुपए खर्च करने होंगे। BSNL का भारत वन 4जी फोन 2.4 इंच की स्क्रीन के साथ आ रहा है इसमें 512 एमबी रैम और 4जीबी की स्टोरेज मेमोरी है जिसे 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 2 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है इसके अलावा वाईफाई, जीपीएस और माइक्रो USB कनेक्टर का भी ऑप्शन इस फोन में मिलेगा।  एक और खास बात यह है कि BSNL और Micromax के इस फोन में डुअल सिम का ऑप्शन है यानी कि आप जियो के साथ-साथ इस फोन में BSNL का भी SIM यूज कर सकते हैं और फोन में वाईफाई हॉटस्पॉट भी मौजूद है जबकि मिली जानकारी के मुताबिक जियो फोन में वाईफाई हॉटस्पॉट नहीं है।
4g फोन में छिड़ी जंग: जियो-वोडाफोन-एयरटेल और bsnl में से कौन सबसे सस्ता और अच्छा

इन सभी कंपनियों के सस्ते 4जी फोन्स के बारे में इतना सब कुछ जानने के बाद अब शायद आप आसानी से अपने लिए सबसे अच्छा फोन चुन पाएंगे।


सिर्फ 30 सेकेंड में बुक हो जाएगा तत्काल टिकट! जानिए हाईटेक तरीका

Technology News inextlive from Technology News Desk

 

 

 

Technology News inextlive from Technology News Desk