अमेरिका के कनेक्टीकट राज्य के न्यूटाऊन शहर में हुई गोलीबारी के बाद जब प्रेसिडेंट बराक ओबामा ने अमेरिका को संबोधित किया तो उनकी आखों से आंसू छलक पड़े. इस शूटिंग में जिन 26 लोगों की मौत हुई. उनमें से 20 बच्चे थे. जिनमें 12 लड़कियां और 8 लड़के थे.
हर मासूम को लगी थीं 11 से ज्यादा गोलियां
इन मासूमों की जो मेडिकल रिपोर्ट आई है उसने तो हर किसी का दिल दहला दिया है. मेडिकल रिपोर्ट पेश करते हुए डॉक्टरों ने बताया कि हर बच्चे को 11 से ज्यादा गोलियां लगी हैं. अगर आप इन बच्चों की उम्र के बारे में जानेंगे तो आप शायद इस हादसे पर विश्वास ही न कर पाएं. इन बच्चों की उम्र 8 साल से भी कम थी.
क्यों नहीं कांपे हत्यारे के हाथ?
उनके चेहरे पर इतनी मासूमियत थी कि देखकर कोई भी उन्हें अपने गले से लगा ले. फिर आखिर किस तरह अमेरिका के उस हत्यारे ने उन नन्हें बच्चों पर गोलियां चला दीं. ऐसे बच्चों पर जिन्हें शायद इन गोलियों के चलने के बाद होने के वाले अंजाम के बारे में भी नहीं पता था. वो तो डर रहे थे बस गोलियों के शोर से. जब गोलियां चल रही थीं तो बच्चे डर में शोर मचा रहे थे. उनकी टीचर्स उन्हें चुप करा रही थी कि शोर मत मचाओ शूटर इधर आ सकता है. तब जाकर कुछ बच्चे चुप हुए थे. मगर उस दरिंदे ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं और जो भी मासूम सामने आया उसे अपनी गोलियों का शिकार बना डाला.
अगर आप इन बच्चों के हंसते हुए चेहरे देखेंगे तो शायद आपकी आखों में भी आंसू आ जाए. हमारे पास इन मासूमों की पिक्चर्स हैं. जो यादों में हमेशा हमारे साथ रहेंगी.
Deaths: (Clockwise from top left) Emilie Parker, Noah Pozner, Josephine Gay, Caroline Previdi, Jessica Rekos and Jesse Lewis all perished in the shooting at Sandy Hook Elementary School in Connecticut
Slaughtered: (Clockwise from top left) Catherine V. Hubbard, Chase Kowalski, Ana Marquez-Green, James Mattioli, Olivia Engel, Dylan Hockley, Charlotte Bacon and Grace McDonnell
Lost: Six-year-old Noah Pozner (pictured on Nov. 13, 2012) was one of the victims
Innocence: Six-year-old Emilie Parker was killed in the shooting tragedy at the School
Josephine Gay, 7, was among the causalities in the tragedy
Catherine V. Hubbard, 6, was killed in the shooting rampage
International News inextlive from World News Desk