रेडबुल के सेबेश्टियन वेटेल संडे को होने वाली फार्मूला वन इंडियन ग्रां प्रि में पहले नंबर से शुरुआत करेंगे जबकि सहारा फोर्स इंडिया को पहली घरेलू रेस में नम्बर जुटाने की उम्मीद है क्योंकि एड्रियन सुतिल क्वालीफाइंग ग्रिड में आठवां स्थान हासिल करने में सफल रहे थे. रेस में पार्टिसिपेट कर रही हर टीम जीतने के लिये खेलेगी. कई और फैक्टर्स भी रहेंगे. फाइनल मुकाबले में 24 फार्मूला वन कारें ग्रिड पर लगी होंगी और डान वेल्डन और मार्को सिमोनसिली की एक्सीडेंटल डेथ के बाद मोटरस्पोर्ट वर्ल्ड की कोशिश सुरक्षित रेसिंग कराने की ही होगी. सात दिन के अंदर हुई इन दोनों घटनाओं ने मोटरस्पोर्ट जगत को गहरे सदमे में डाल दिया है.
आइये जाने कि फार्मूला वन टीमों और उनकी ओर से रेसिंग करने वाले रेसर्स को.
Team Racer
रेड बुल रेसिंग सबैस्टियन वेटेल, मार्क वैबर
वोडाफोन मैकलेरेन मर्सडीज लेविस हैमिल्टन, जैनसन बटन
स्कूडेरिया फेरारी मॉर्लबोरो फॅरनान्डो आलोंसो, फेलिप मासा
मर्सडीज जीपी पेट्रोनस एफ1 माइकल शूमाकर, निको रोजबर्ग
लोटस रेनाल्ट जीपी निक हेडफिल्ड, वेटले पेट्रो
एटी एंड टी विलियम्स रूबेंस बेरिकेलो, पास्टर माल्डोनाडो
फोर्स इंडिया एफ1 टीम आड्रियन सुटील, पॉल डी रेस्टा
सॉबर ऍ1 टीम कमुई कोबायाशी, सर्जियो पेरेज
स्कूडेरिया टॉरो रोसो सबैस्टीन ब्यूमी, जेमे अलग्यूरसेरी
टीम लोटस हैकी कोवालेनेने, जर्नो ट्रूली, करूण चंडोक
हिस्पैनिया रेसिंग एफ1 टीम नारायण कार्तिकेयन, डेनियल रिकियार्डो, विटैंटेनियो ल्यूजी
मरूसिया वर्जिन रेसिंग टीमो ग्लोक, जेरोमे डी आमब्रेसियों