एक दूसरे के काफी दूर बैठे
टीवी की दुनिया के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अब अपनी फिल्म 'किस-किस को प्यार करूं' से पर्दे पर एंट्री कर चुके हैं। ऐसे में उनकी इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग बेंगलुरू में हुई। जिसमें इस दिनों बेंगलुरू में मौजूद पूरी इंडियन टीम उनकी फिल्म देखने पहुंची। 2 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच होने वाले पहले टी-20 मैच के लिए इन दिनों वहां पर टीम इंडिया का अभ्यास शिविर चल रहा है। ऐसे में फिल्म देखने के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, सुरेश रैना, ईशांत शर्मा आदि काफी खुश नजर आ रहे थे। हालांकि इस दौरान भी टेस्ट कप्तान विराट कोहली और वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी काफी खिचे खिचे दिखे। दोनों एक दूसरे के काफी दूर बैठे देखे गए।
धोनी आगे और विराट पीछे
सूत्रों का कहना है कि धोनी आगे और विराट उनसे पीछे बैठे रहे। वहीं क्रिकेटर सुरेश रैना कुछ देर तक विराट कोहली के साथ बैठे, रहे लेकिन फिर बाद में धोनी के पास जाकर बैठ गए। खिलाड़ी रवींद्र जडेजा तो पूरे समय विराट कोहली के पास बैठे रहे और काफी हस हस कर बातचीत कर रहे थे। इसके अलावा कपिल शर्मा की इस फिल्म को देखने के लिए बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भी पहुंची। स्क्रीनिंग के दौरान वह फिल्म देखकर काफी खुश हुईं। वहीं कपिल शर्मा ने ट्वीट करके टीम इंडिया के प्रति अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने टीम इंडिया व अन्य खिलाड़ियों का दिल से स्वागत किया।inextlive from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk