टीम की बल्लेबाजी क्रम पर असर पड़ा
रोहित की चोट से टीम के बल्लेबाजी क्रम पर असर पड़ा है. अजिंक्य रहाणे को तीसरे नंबर पर जमने के लिए समय नहीं मिल पा रहा है. क्योंकि रोहित की गैरहाजिरी में शिखर धवन के साथ रहाणे पारी की शुरुआत कर रहे हैं, जिससे अंबाती रायुडू तीसरे नंबर पर उतर रहे हैं. भारतीय खेमे के लिए अच्छी खबर यह है कि चोट के कारण विश्व कप में रोहित की भागीदारी खतरे में नहीं है और वह धीरे-धीरे पूरी फिटनेस के करीब पहुंच रहे हैं. उन्होंने सिडनी में नेट पर अभ्यास किया और वह शुक्रवार को भी खेल सकते हैं. देखना यह है कि उन्हें उतारा जाता है या नहीं, क्योंकि धवन खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.
वन-डे और टेस्ट रिकॉर्ड चिंता का सबब
रोहित और रहाणे दोनों पारी की शुरुआत भी कर सकते हैं और निचले क्रम पर भी उतर सकते हैं. धवन ने इस त्रिकोणीय सीरिज से पहले दस पारियों में 518 रन बनाए, जिसमें एक शतक और चार अर्द्धशतक शामिल हैं. इनमें भारत में छह पारियों में उन्होंने 387 रन बनाए, जबकि विदेश में चार पारियों में 131 रन जोड़े. विदेश में उनका वन-डे और टेस्ट रिकॉर्ड चिंता का सबब है.धवन की समस्या के बारे में सनराइजर्स हैदराबाद के उनके कोच टॉम मूडी ने कहा था, उसे अपना ऑफ स्टंप बचाकर खेलना होगा. उसे बल्लेबाजी शैली में बदलाव नहीं करना चाहिए. आक्रामक शैली से ही वह मैच विनर साबित हो सकता है और ऑस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड में ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है.
Hindi News from Sports News Desk
International News inextlive from World News Desk