तैयारियां पूरी 2:30 बजे से शुरु होगा मैच
इंडिया और वेस्टइंडीज के पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच केरल के कोच्चि में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया अपना दमखम दिखाने के उद्देश्य से उतरेगी. गौरतलब है कि इस मैच और सीरीज में खराब प्रदर्शन से भारत की विश्वकप की दावेदारी पर काफी प्रभाव पड़ेगा. इसलिए बीसीसीआई ने इस टीम को बड़ी सावधानी के साथ सलेक्ट किया है. 17 खिलाड़ियों की जगह टीम इंडिया 14 खिलाड़ियों की टीम के साथ इस सीरीज में उतर रही है.
विक्ट्री एक्सप्रेस जारी रखने की कोशिश
इस मैच में टीम इंडिया अपनी विक्ट्री एक्सप्रेस को जारी रखने की कोशिश करेगी. इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 2006 से 2007 के बीच पांच सीरीज खेली गई हैं जिनमें इंडिया ने जीत दर्ज की है. इसलिए टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी विक्ट्री एक्सप्रेस को जारी रखने की कोशिश करेगी. हालांकि इस सीरीज में वेस्टइंडीज अपने पूरी ताकत के साथ नही खेल रही है क्योंकि टीम में सुनील नारायन और क्रिस गेल जैसे खिलाड़ी नही शामिल हैं.
मध्यक्रम पर बल्लेबाजी का दारोमदार
Hindi News from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk