कानपुर। 5 सितंबर को आज डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की बर्थ एनिवर्सिरी को टीचर्स डे के रूप मनाया जा रहा है। देश भर में हर तरफ टीचर्स डे की धूम है। खास बात तो यह है कि हर साल की तरह इस साल भी देश के 46 उत्कृष्ट शिक्षकों को प्रेसीडेंट के हाथों नेशनल अवाॅर्ड दिया गया है।ये अवाॅर्ड विज्ञान भवन में दिया जाता है।
राष्ट्रपति #RamNathKovind शिक्षक दिवस के अवसर पर देश के 46 उत्कृष्ट शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से कर रहे हैं सम्मानित
LIVE: https://t.co/9BPxmfC7Yw#TeachersDay2019 pic.twitter.com/OvIhKHLfTb— दूरदर्शन न्यूज़ (@DDNewsHindi) September 5, 2019
विद्यार्थियों की प्रतिभा को संवारने में शिक्षकों का अहम योगदान
विज्ञान भवन में अवाॅर्ड देने से पहले प्रेसीडेंट रामनाथ कोविंद ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि दी। दूरदर्शन के मुताबिक प्रेसीडेंट देश के शिक्षकों को संबोधित किया। प्रेसीडेंट ने कहा कि विद्यार्थियों की प्रतिभा को संवारने में शिक्षकों का अहम योगदान होता है। शिक्षकों के प्रति आदर भाव भारतीय शिक्षा प्रणाली का आधार है।
Teacher's Day 2019 : गूगल ने बनाया एनिमेटेड डूडल, टीचर्स डे पर दिया ये स्पेशल मैसेजDelhi: President Ram Nath Kovind presents National Awards to teachers on #TeachersDay today. pic.twitter.com/NWEyjOOrrg
— ANI (@ANI) September 5, 2019
हर साल 5 सितंबर को टीचर्स को नेशनल अवाॅर्ड दिया जाता है
टीचर्स को को नेशनल अवाॅर्ड देने की शुरुआत 1958 में शुरू हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीचर्स को अवाॅर्ड देने का उद्देश्य उनकी प्रतिष्ठा को बढ़ाना और प्राथमिक, मध्यम और माध्यमिक विद्यालयों में काम कर रहे टीचर्स को सार्वजनिक मान्यता देना था। हर साल 5 सितंबर को प्रेसीडेंट द्वारा टीचर्स को नेशनल अवाॅर्ड दिया जाता है।
Teacher's Day 2019 : प्रेसीडेंट ने शिक्षकों को दी शुभकामनाएं, पीएम ने शेयर किया ये खास वीडियो
National News inextlive from India News Desk