कानपुर। 5 सितंबर को आज डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की बर्थ एनिवर्सिरी को टीचर्स डे के रूप मनाया जा रहा है। देश भर में हर तरफ टीचर्स डे की धूम है। खास बात तो यह है कि हर साल की तरह इस साल भी देश के 46 उत्कृष्ट शिक्षकों को प्रेसीडेंट के हाथों नेशनल अवाॅर्ड दिया गया है।ये अवाॅर्ड विज्ञान भवन में दिया जाता है।


विद्यार्थियों की प्रतिभा को संवारने में शिक्षकों का अहम योगदान

विज्ञान भवन में अवाॅर्ड देने से पहले प्रेसीडेंट रामनाथ कोविंद ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि दी। दूरदर्शन के मुताबिक प्रेसीडेंट देश के शिक्षकों को संबोधित किया। प्रेसीडेंट ने कहा कि विद्यार्थियों की प्रतिभा को संवारने में शिक्षकों का अहम योगदान होता है। शिक्षकों के प्रति आदर भाव भारतीय शिक्षा प्रणाली का आधार है।

Teacher's Day 2019 : गूगल ने बनाया एनिमेटेड डूडल, टीचर्स डे पर दिया ये स्पेशल मैसेज
हर साल 5 सितंबर को टीचर्स को नेशनल अवाॅर्ड दिया जाता है
टीचर्स को को नेशनल अवाॅर्ड देने की शुरुआत 1958 में शुरू हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीचर्स को अवाॅर्ड देने का उद्देश्य उनकी प्रतिष्ठा को बढ़ाना और प्राथमिक, मध्यम और माध्यमिक विद्यालयों में काम कर रहे टीचर्स को सार्वजनिक मान्यता देना था। हर साल 5 सितंबर को प्रेसीडेंट द्वारा टीचर्स को नेशनल अवाॅर्ड दिया जाता है।
Teacher's Day 2019 : प्रेसीडेंट ने शिक्षकों को दी शुभकामनाएं, पीएम ने शेयर किया ये खास वीडियो

 

 

National News inextlive from India News Desk