सिग्नेचर डिजाइन खास:
इसकी सिग्नेचर डिजाइन बेहद खास है। यह डबल कलर में काफी स्मूथ तरीके से दिया गया है।
लाइटिंग भी काफी अच्छी:
इसमें दिन के समय कोहरे के हिसाब से लाइटिंग भी काफी अच्छी दी गई है। जो दिखने में बिल्कुल आइस क्यूब की तरह हैं।
19 इंच के ऐलॉए व्हील्स:
इसमे 19 इंच के ऐलॉए व्हील्स और 4×4 ड्राइव का ऑप्शन भी दिए गए हैं। जिससे रोड पर अच्छी स्पीड पकड़े।
किनारे काफी डॉयनमिक:
कार का ऊपर के और बाहरी हिस्से की बनावट बेहद शानदार है। इसके किनारे काफी डॉयनमिक हैं।
होरिजेंटल टेल लैंप लगी:
इसके पीछे के हिस्से में पूरी होरिजेंटल टेल लैंप दी गई है। यह काफी लचीली एलईडी वाली भारत में पहली ऐसी कार है।
बंपर काफी स्टाइलिस्ट:
इसके पीछे लगा बंपर काफी स्टाइलिस्ट है। इसमें डबल प्लेट वाला रियर बंपर इस्तेमाल हुआ है।
प्रीमियम स्पोर्टी लुक:
इस कार अंदर का लुक स्पोर्टी है। इसके अधिकांश अंदर के हिस्से में काले रंग का प्रयोग हूआ है।
सीट्स का लुक जबरदस्त:
इसकी सीट्स काफी लुक में हैं। इनके किनारे हल्के कंट्रास्ट हैं। ये सीट्स बैठने में काफी कंफर्टेबल हैं।
मनपसंद केबिन लाइट:
इसमें आठ कलर की केबिन लाइट दी गई हैं। जिससे आप अपनी पसंद की लाइट जला सकते हैं।
सामान रखने का स्पेस:
इसमें सामान रखने वाली जगह में काफी स्पेस दिया गया है। जिससे यहां तीन पक्ितयों में सामान रखा जा सकता है।
जल्दी करिए, अगले दो महीने बाइक और स्कूटर्स पर मिलने वाली है भारी छूट, ये है कारण
रिलायंस के 30 हजार करोड़ रुपये के निवेश से वोडाफोन-एयरटेल को झटका, जियो ग्राहकों को होगा ये फायदा
रखें इन आठ बातों का ध्यान जाड़े में कभी धोखा नहीं देगी आपकी कार
Business News inextlive from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk