वेतन तक एडवांस
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी टीसीएस चेन्नई में बाढ़ से प्रभावित कर्मचारियों को एडवांस में ब्याज मुक्त वेतन देगी। इसके लिए कंपनी ने 1,100 करोड़ रुपये अलग रखे हैं। इसके अलावा 50 करोड़ रुपये का डायरेक्ट ग्रांट फंड भी बनाया जा रहा है। कंपनी के आंतरिक कम्युनिकेशन पोर्टल के एक पोस्ट में सीईओ एन. चंद्रशेखरन का कहना है कि बाढ़ प्रभावित कर्मचारियों को 1 लाख रुपये से लेकर तीन महीने के सकल वेतन तक एडवांस दिया जाएगा। इतना ही नहीं उनका कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि इस कदम से टीसीएस के कर्मचारियों को काफी हद तक मदद मिलेगी। टीसीएस सपोर्ट और सर्विस स्टाफ को 15,000 रुपये तक एक माह का वेतन बतौर अनुग्रह राशि मुहैया कराएगी।
करना होगा आवेदन
इसके अलावा कर्मचारियों के मेडिकल खर्च की भरपाई कंपनी करेगी। यही नहीं, कंपनी की ओर से फ्री मेडिकल कैंप्स की व्यवस्था की जाएगी और मुफ्त में बस सेवा भी मुहैया कराई जाएगी। कंपनी यह एंडवास में देने वाली सैलरी का प्रॉसेस 14 दिसंबर से शुरू कर देगी। इसके लिए कर्मचारियों को एक प्रक्रिया के तहत आवेदन करना होगा। गौरतलब है कि अभी हाल ही में चेन्नई में लगातार बारिश से बाढ़ आई थी। जिसकी वजह से काफी संख्या में लोग बेघर हो गए हैं। जिसमें कंपनी कई कर्मचारी शामिल हैं।inextlive from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk