कानपुर। Panipat celebrity review साल के आखिरी महीने के पहले शुक्रवार को दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। इनमें से एक है डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत। ये एक पीरियड ड्रामा है जो पानीपत के ऐतिहासिक तीसरे युद्ध पर बेस्ड है। फिल्म में अर्जुन कपूर, कृति सैनन और संजय दत्त लीड रोल प्ले कर रहे हैं। अर्जुन मराठा योद्धा सदाशिव रॉव के किरदार में हैं, कृति उनकी पत्नी बनी हैं और संजय विदेशी आतातायी अहमद शाह अब्दाली के निगेटिव किरदार को निभा रहे हैं। सेलेब्रिटीज ने तीनों के अभिनय और आशुतोष के किरदार की सराहना की है और फिल्म के हिट होने की उम्मीद जताई है।


तरण आदर्श ने कहा ग्रिपिंग
फिल्म का वन वर्ड रिव्यु करते हुए ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने इसे ग्रिपिंग यानि अपनी पकड़ बनाने वाली बताया है। पानीपत की तारीफ करते हुए उन्होंने इसे साढ़े तीन स्टार दिए हैं। तरण के अनुसार आशुतोश ने एक बेहतरीन फिल्म बनाई है, मराठाओं की अदभुद वीरता को पूरी तरह सम्मानित करती है। फिल्म की फर्स्ट हॉफ फिल्म की कहानी को दिशा देने वाला और सेकेंड हॉफ जबरदस्त है। उनके हिसाब से युद्ध के सीन बेहतरीन हैं। संजय अपने किरदार में शानदार हैं, अर्जुन एकदम प्रभावी लगे हैं और कृति ने बेहतरीन काम किया है।

&



केआरके का नजरिया
इस बीच हर फिल्म को एक अलग नजरिए से देख कर रिव्यु करने वाले कमाल आर खान ने कहा है कि अगर देश के इतिहास को जानना है तो पानीपत जरूर देखें। उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की तारीफ की है। वहीं संजय दत्त की एक्टिंग को फिल्म की हाईलाइट बताते हुए केआरके ने संजू को फिल्म का असली हीरो कहा है। वैसे अर्जुन और कृति के काम की भी उन्होंने तारीफ की है। केआरके ने पानीपत को 3 स्टार दिए हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk