कानपुर। इन दिनों केरल में बड़ी तबाही मची है। केरल की बाढ़ को केंद्र सरकार ने गंभीर प्राकृतिक आपदा घोषित किया है। यहां 223 लोगों की जान जाने के साथ ही बड़ी संख्या में लोग बेघर हो गए हैं। देश भर से केरल की आर्थिक मदद के लिए हाथ उठ रहे हैं। सोशल मीडिया टीवी हर जगह केरल के हालात इन दिनों चर्चा में है। ऐसे में तमिलनाडु के विल्लुपुरम क्षेत्र की रहने वाली नौ वर्षीय बच्ची अनुप्रिया से केरल के हालात नहीं देखे गए और वह भी आर्थिक मदद के लिए आगे आ गई है।
सपनों की साइकिल उसे तोहफे में भेंट की
अनुप्रिया ने टीवी पर केरल की तबाही देखने के बाद गुल्लकों में अपनी चार साल तक जमा की गई 9,000 रुपये की धनराशि दान में दे दी है। खास बात तो यह है कि अनुप्रिया ने यह पैसे अपने लिए अपनी मनपसंद साइकिल खरीदने के लिए जोड़े थे।वह बीते चार से एक-एक रुपया जोड़ रही थी। ऐसे में अपने इस नेक कदम के बाद अनुप्रिया चर्चा में आ गई है। खास बात तो यह है कि उसकी इस दरियादिली को देखने के बाद हीरो साइकल्स ने उसके सपनों की साइकिल उसे तोहफे में भेंट की है।
केरल की बाढ़ गंभीर आपदा घोषित-मदद के लिए बढ़े हाथ, 10 प्वांइट्स में जानें वहां के सारे हालात
केरल में बाढ़ के बाद अब महामारी का डर, बनाए गए 3757 मेडिकल कैंप
National News inextlive from India News Desk