मुंबई (आईएएनएस)। एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का कहना है कि वो किसी लेंग्वेज की फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्ट्रेस पहचान बनाना पसंद करेंगी बजाय इसके कि वो बॉलीवुड में काम पाने के लिए कोई भी फिल्म कर लें। वह कहती हैं कि कई बार लोगों को लगता है कि उनके पास काम नहीं है क्योंकि वह बॉलीवुड फिल्मों में उतना ज्यादा दिखाई नहीं दे रही हैं। हांलाकि ऐसा नहीं है उनके पास काम की कमी नहीं है।
दक्षिण में कामयाब
तमन्ना ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई सफल फिल्में की हैं और वे वहां एक शानदार स्टार हैं। उनकी सक्सेजफुल फिल्मों में कंदीन कधलाई, 100% लव, बाहुबली फ्रेंचाइजी, अयान और" प्याया जैसी मूवीज शामिल हैं। हां वे वह अभी तक बॉलीवुड में अपना इंपैक्ट नहीं छोड़ पाई हैं। तमन्ना का कहना है कि वे दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में वे डिफरेंट जॉनर की फिल्में करके च मल्टीटास्किंग का एक कांशस एफर्ट कर रही हैं। इसीलिए वे जानबूझ कर बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिव नहीं हो रही हैं ताकि अपनी क्रिएटिविटी को बचा सकें और स्टीरियोटाइप रोल्स में फंस कर ना रह जायें।
हमेशा एक्ट्रेस बनना चाहती थी
तमन्ना मानती हैं कि वर्सेटाइल होना ही सक्सेजफुल करियर की गारंटी है। वो हमेशा से कामयाब एक्ट्रेस बनना चाहती थीं और इसीलिए अपने को किसी पट्टिकुलर इंडस्ट्री से बांध कर टाइप्ड नहीं होना चाहतीं। सिर्फ ये साबित करने के लिए कि उनके पास काम है वे किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगी, पिर चाहे बॉलीवुड से दूर ही रहने का फैसला क्यों ना हो।
काम नहीं मिलने की आई थी खबर
तमन्ना ये बातें इसलिए कहीं क्योंकि कुछ समय पहले उनके बारे में खबरें छपी थीं कि उनको बॉलीवुड में काम नहीं मिल रहा और खाली बैठी हैं। तमन्ना ने कहा कि उन्होंने भी ये खबरें पढ़ीं औऱ वो साफ करना चाहती हैं कि वो खाली नहीं बैठी हैं। उनके पास उनकी च्वाइस की फिल्में हैं। वे अपनी शर्तों पर ही काम करना पसंद करती हैं। उन्होंने बताया कि वे क्लियर कर देना चाहती हैं कि वे काम कर रही हैं और साल के 365 दिन व्यस्त हैं पर अपनी एनर्जी को कई इंडस्ट्रीज के बीच भागदौड़ करके बरबाद नहीं करना चाहती हैं।
स्पोर्टस ड्रामा मूवी को लिए कर रही हैं मेहनत
तमन्ना जल्दी ही आगामी तेलुगु फिल्म सीटीमार में एक कबड्डी कोच की भूमिका निभाती नजर आएंगी। उनका कहना है कि वे कभी किसी खेल से जुड़ी नहीं रही हैं इसलिए ये रोल उनके लिए काफी चैलेंजिंग है। इसके लिए वो जम कर तैयारी कर रही हैं। फिल्म में वे तेलंगाना कबड्डी टीम की कोच हैं जबकि उनके अपोजिट गोपीचंद आंध्र कबड्डी टीम के कोच की भूमिका निभा रहे हैं। उन्हें इस भूमिका के लिए बहुत मेहनत और तैयारी करनी पड़ी। उन्होंने भाषा से लेकर खेल की टेक्नीक, फिटनेस और स्पेशल ट्रेनिंग के साथ सब कुछ सीखा।सबसे बड़ी बात है कि इसके लिए उन्होंने तेलंगाना का स्लैंग सीखने में मेहनत की।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk