अमेरकी डेलिगेशन के एक सीनियर आफीशियल ने दो दिवसीय वार्ता खत्म होने के बाद बताया कि जॉन केरी और ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ कि यह बैठक दो मार्च को पॉलिटिकल डायरेक्टर्स के लेबिल पर होगी. यूनाइटेड नेशंस के हृयूमन राइटस फेडरेशन के दो मार्च से शुरू हो रहे से अलग बातचीत का दूसरा दौर चलेगा.
 
वहीं केरी ने अमेरिका रवाना होने से पहले कहा कि बातचीत में इंप्रूवमेंट दिखाई  दिया है. एक अमेरिकी ऑफिसर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों बहुत सीरियस, यूजफुल और क्रिएटिव चर्चा हुई है. जरीफ ने ईरानी मीडिया से कहा कि कुछ मुद्दों पर इंप्रूवमेंट हुआ है लेकिन काफी आगे जाना है. अमेरिकी फॉरन मिनिस्टर जॉन केरी, पॉलिटिकल मैटर की फॉरन डिप्यूटी मिनिस्टर वेंडी शेरमैन, नेशनल सिक्योरिटी कांउसिल के सीनियर डायरेक्टर रॉब मैले, पॉवर मिनिस्टर एर्नेस्ट मोनिज और ईरानी पॉवर मिनिस्टर समझौते की रूपरेखा के लिए टेक्निकल डिटेल पर बातचीत कर रहे हैं. समझौते पर सहमति बनाने के लिए 31 मार्च की तारीख तय की गई है. इस बीच पी5 (सिक्योरिटी कांउसिल के पांच परमानेंट मेंबर कंट्रीज) और जर्मनी की एक अलग मीटिंग ईरान के साथ हुई जो पॉजिटिव मोड के साथ खत्म हुई.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk