खबरों की मानें तो जापान इस इस साल दो रोबोट लांच करने जा रहे हैं। अकेलेपन के साथी की तरह बर्ताव करने वाले इन रोबोट में से एक बिल्कुल खिलौने की तरह दिखता है, जिसे जब मन चाहे और जहां चाहे अपने साथ ले जाया जा सकेगा। इसे टोयटा ने बनाया है। इसका नाम किरोबो मिनी रखा गया है।
इसके नाम में जापानी भाषा में किरोबो का मतलब उम्मीद है, जबकि रोबोट से बो शब्द लिया गया है। सिर्फ चार इंच लंबा ये रोबोट किसी बच्चे की तरह से बर्ताव करता है। बच्चे की तरह ही इसका मालिक इसे घर-दफ्तर से लेकर कार तक में अपने साथ रख सकता है और इससे जब मन चाहे मजेदार बातें की जा सकेंगी।
इस रोबोट का बनाने का मकसद था महिलाओं का अकेलापन दूर करना। जिन महिलाओं के बच्चे नहीं हैं और वह खुद को निराश-हताश समझती हैं। उनकी मदद करेगा यह किरोबो रोबोट...
महिला के पेट से निकला 'बेलन', डॉक्टर हैरान कि गया कैसे
टोक्यो में स्िथत एमएम रिसर्च इंस्टीट्यूट में काम करने वाली नाओकी मिजुशिना बताती हैं कि, आने वाले समय में रोबोट खिलौने का काम करेंगे। यह काफी सस्ते होंगे और समझदार भी।
Weird News inextlive from Odd News Desk