कराची (पीटीआई)। Pakistan Bomb Blast: प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के एक आत्मघाती हमलावर ने रविवार को देश के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा में खुद को उड़ा लिया, जिसमें कम से कम तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए और 20 लोग घायल हो गए हैं। क्वेटा के पुलिस उप महानिरीक्षक अजहर अकरम ने बताया कि इस हमले में प्रांतीय राजधानी क्वेटा में मस्तुंग रोड पर फ्रंटियर कॉर्प्स (एफसी) चेकपोस्ट को निशाना बनाया गया है। अकरम ने संवाददाताओं से कहा कि विस्फोट में मारे गए तीन कर्मी और अधिकांश घायल लोग फ्रंटियर कॉर्प्स के हैं, जो प्रांत में आतंकवाद से निपटने के प्रयासों में सबसे आगे हैं।
बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
यहां के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस ब्लास्ट के घायलों में से अठारह सुरक्षा अधिकारी थे जबकि दो लोग आसपास ही खड़े थे, उन्होंने कहा कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। बलूचिस्तान के आतंकवाद विरोधी विभाग के अनुसार, विस्फोट एक "आत्मघाती हमला" था और सोना खान चेकपोस्ट के पास किया गया था।
टीटीपी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है
प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली और एक गंभीर संकेत दिया कि काबुल में सरकार बदलने से पाकिस्तान का संकट खत्म नहीं हो सकता। जब जबकि देश तालिबान की ओर देख रहा है ताकि टीटीपी विद्रोहियों पर लगाम लगाई जा सके, जो कि अफगानिस्तान में छिपे हुए हैं। सुरक्षा बलों के मुताबिक, इस हमले में जिस वाहन को निशाना बनाया गया, वह प्रांत के हजारा समुदाय के सब्जी विक्रेताओं को सुरक्षा मुहैया करा रहा था. बता दें कि यह आत्मघाती हमला दो सप्ताह से भी कम समय में हुआ था जब प्रांत के जियारत जिले में लेवीज के तीन पुलिस कर्मियों की मौत हो गई थी, जब उनके वाहन एक बारूदी सुरंग से टकरा गए थे।
पीएम इमरान ने की हमले की निंदा
इस हमले की निंदा करते हुए, पाक प्रधान मंत्री इमरान खान ने मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा “एफसी चेकपोस्ट, मस्तुंग रोड, क्वेटा पर टीटीपी आत्मघाती हमले की निंदा करें। मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिवारों के साथ हैं और घायलों के ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। विदेश समर्थित आतंकवादियों के मंसूबों को नाकाम कर हमें सुरक्षित रखने के लिए हमारे सुरक्षा बलों और उनके बलिदान को सलाम करता हूं।''
International News inextlive from World News Desk