काबुल (राॅयटर्स)। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार को तालिबान लड़ाकों ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं को डराने के लिए हवा में फायरिंग की। हालांकि इस गोलीबारी में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने प्रतिरोध जिंदाबाद के नारे भी लगाए। प्रदर्शन में शामिल सैकड़ों महिला तथा पुरुष पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।
फोटो : एएफपी


अफगान प्रदर्शनकारी बोले हमारे मामले से दूर रहे पाकिस्तान
पाकिस्तान को अफगानिस्तान के मामलों से दूर रहने की हिदायत देते हुए वे काबुल की सड़कों पर विरोध मार्च कर रहे थे। अश्वका समाचार एजेंसी ने ट्वीटर पर गोलीबारी का एक वीडियाे पोस्ट किया है। वीडियो में एक बदहवास प्रदर्शनकारी महिला कह रही है कि इस्लामिक सरकार हमारे गरीब लोगों को गोली मार रही है। तालिबानी लोग बहुत ज्यादा जुल्मी हैं। महिला ने कहा कि वे इंसान नहीं हैं।
फोटो : एएफपी


पंजशीर घाटी में एनआरएफ ने अभी नहीं मानी है अपनी हार
पंजशीर में नेशनल रजिस्टेंस फ्रंट (एनआरएफ) ने अभी हथियार नहीं डाले हैं तथा तालिबान की जीत का खंडन किया है। वहीं तालिबान का कहना है कि वे पंजशीर घाटी के लोगों से कोई भेदभाव नहीं करेंगे। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने कहा कि अफगानिस्तान में रह रहे तकरीबन 100 अमेरिकियों को चार्टर फ्लाइट से सुरक्षित बाहर निकालने को लेकर बात कर रहे हैं।

International News inextlive from World News Desk