तालिबान प्रमुख का नाम भी शामिल
पाक के अधिकारियों के मुताबिक तालिबान प्रमुख मुल्ला फजलुल्ला सहित 16 तालिबान आतंकवादियों ने इस नरसंहार की साजिश रची थी. तहरीक-ए-तालिबान के अन्य शीर्ष कमांडर जिन पर प्राथमिकी दर्ज है उनके नाम हैं हाफिज गुल बहादुर, सैफुल्ला, मंगल बाघ, हाफिज दौलत, सरवर शाह, मौलवी फकीर, अब्दुल वाली, कारी शकील, असलम फारुकी औरंगजेब और जान वली. वहीं आतंकवाद निरोधक विभाग के दस्तावेजों के मुताबिक, हमले को अंदाम देने वाले सात कथित आत्मघाती बम हमलावरों अबुजार, उमर, इमरान, यूसुफ, उजैर, कारी और चमने उर्फ चमटू के नाम भी प्राथमिकी में दर्ज किए गए हैं.

 

दिसंबर के पहले वीक में रची थी साजिश
पाक अधिकारियों ने यह भी बताया कि पाक-अफगान सीमा के पास दिसम्बर के पहले हफ्ते में हुए विभिन्न चरमपंथी संगठनों की बैठक में हमले की योजना बनाई गई. उसके बाद आत्मघाती बम हमलावरों को बारा के शीन ड्रांग मार्कज में प्रशिक्षण दिया गया जिसके बाद उन्हें पेशावर भेजा गया था. आत्मघाती बम हमलावरों द्वारा इस्तेमाल किए गए वाहन का पुलिस ने पता पुलिस ने लगा लिया. जिसमें सवार होकर आतंकी स्कूल के पास तक गए थे और उस वाहन के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. वाहन को इस्लामाबाद से चोरी किया गया था. गौरतलब है कि मंगलवार को पाक के पेशावर के आर्मी स्कूल में तालिबान ने आत्मघाती हमला किया था जिसमें 132 छात्रों समेत कुल 148 लोग मारे गए थे.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk