कानपुर (फीचर डेस्क)। फिल्म रिलीज होने के बाद तापसी पन्नू ने एक इंटरव्यू में फिल्म के विरोध को लेकर अपनी राय रखी। एक्ट्रेस ने कहा, मुझे लगता है कि एक्टर्स की पर्सनल राय का असर उनके प्रोफेशन पर नहीं दिखना चाहिए और काफी हद तक ऐसा होता भी नहीं है। ट्रेंड करने के लिए बस एक, दो हजार ट्वीट्स चाहिए।
हैशटैग ट्रेंड होने से नहीं होता फिल्म पर प्रभाव
उन्होंने आगे कहा, किसी भी हैशटैग को ट्रेंड करने के लिए 1000- 2000 ट्वीट्स की जरूरत होती है लेकिन क्या इससे वाकई किसी फिल्म पर फर्क पड़ता है? मुझे तो नहीं लगता। मेरे सोशल और पॉलिटिकल विचार कई लोगों से अलग हो सकते हैं लेकिन इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं होता कि लोग मेरी फिल्में नहीं देखेंगे।
यह बहुत ही मूर्खतापूर्ण है
तापसी ने साफ कहा कि कोई भी एक्टर फिल्म से बड़ा नहीं होता है। एक फिल्म में सैकड़ों लोग काम करते हैं। किसी एक एक्टर की सोशल और पॉलिटिकल राय के हिसाब से तय करना कि फिल्म देखनी है या नहीं देखनी है मूर्खतापूर्ण है। बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के सीएए के विरोध में होने की वजह से कुछ लोग इस फिल्म को बॉयकॉट करने की बातें कर रहे हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर हैशटैग भी चलाए गए जिनमें थप्पड़ का बॉयकॉट करने की बातें कही गईं।
features@inext.co.in
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk