मुंबई (आईएएनएस)। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को मेंस टी20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किए जाने के एक दिन बाद, उनकी पत्नी और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने इस बारे में एक पोस्ट किया। चहल T20I में भारत के प्रमुख विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने 49 मैचों में 25.30 की औसत और 8.32 की इकॉनमी रेट से 63 विकेट लिए हैं। लेकिन बुधवार को उनका नाम वर्ल्डकप के लिए टीम में नहीं था।
क्या लिखा चहल की पत्नी ने
भारत ने रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और राहुल चाहर सहित पांच स्पिन विकल्प चुने। इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर लोग चहल को टी20 विश्व कप के लिए टीम से बाहर किए जाने से हैरान हैं। इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी पर धनश्री ने लिखा, "मां कहती है की ये वक्त भी गुजर जाना है। सर उठा के जियो क्योंकि हुनर और अच्छे कर्म हमेश साथ देते हैं। तो जी बात ऐसी है ये वक्त भी गुजर जाना है।"
क्यों नहीं चुना गया चहल को
चहल को बाहर करने के कारण के बारे में पूछे जाने पर, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और चयन पैनल के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने कहा कि उन्हें एक ऐसे स्पिनर की जरूरत है जो तेज हो और सतह पर पकड़ पाता हो, जिसके चलते चहल से आगे चहर को जगह मिली। शर्मा ने कहा, "आप एक ऐसा स्पिनर चाहते हैं जो अधिक गति के साथ दे सके। हाल ही में हमने राहुल चाहर को गति के साथ गेंदबाजी करते देखा है। चयनकर्ताओं का विचार था कि हमें एक ऐसे स्पिनर की आवश्यकता है जो विकेटों पर सतह पर पकड़ ढूंढ सके और थोड़ी अधिक गति से गेंदबाजी कर सके। जबकि चहल पर हमारी बहुत चर्चा हुई, हम अंततः राहुल चाहर के साथ गए।" चहल अब यूएई में आईपीएल 2021 के दूसरे चरण से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक्शन में नजर आएंगे।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk