मस्कट (एएनआई)। टी-20 वर्ल्डकप में बांग्लादेश का आगाज अच्छा नहीं रहा था। टीम को स्काॅटलैंड के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था। बाद में उन्हें ओमान के खिलाफ जीत मिली, जो टूर्नामेंट में बने रहने की एक उम्मीद है। शाकिब अल हसन ने कहा कि मंगलवार को यहां अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप के ग्रुप बी में ओमान के खिलाफ जीत बांग्लादेश को वापसी करने में मदद करेगी।
हार के बाद मिली जीत
मैच के बाद की प्रस्तुति में स्कॉटलैंड के खिलाफ हार के बारे में पूछे जाने पर, शाकिब ने कहा: "इससे पूरी टीम आहत हुई। हम उम्मीद नहीं कर रहे थे। लेकिन स्कॉटलैंड को श्रेय देना चाहिए। वे खेल से पहले बहुत आश्वस्त थे। यह बहुत कठिन था क्योंकि स्कॉटलैंड की हार हमें आहत कर रही थी।" हार के बाद ओमान के खिलाफ मिली जीत पर शाकिब बोले, "ओमान ने अच्छा क्रिकेट खेला। वे अधिकांश भाग के लिए खेल में थे। लेकिन हमने अपनी नसों को पकड़ रखा था। वे बहुत दिल से खेल रहे हैं। यह जीत हमारी नसों को शांत कर देगी। हमारे पास एक और गेम है जिसे हमें जीतना है। पीएनजी के खिलाफ जीत पर फोकस है और फिर देखते हैं कि क्या होता है।"
टेबल में फिलहाल तीसरे नंबर पर
बांग्लादेश को टी-20 वर्ल्डकप के राउंड 1 में ग्रुप बी में रखा गया है। जिसमें स्काॅटलैंड, ओमान, बांग्लादेश और पापुआ न्यू गिनी की टीमें हैं। इनके बीच आपस में मैच खेले जा रहे है। प्रत्येक टीम को तीन मैच खेलने हैं और ग्रुप में टाॅप 2 टीमें अगले राउंड में जाएंगी। मौजूदा अंक तालिका में बांग्लादेश तीसरे नंबर पर है। उन्होंने 2 मैच खेले जिसमें एक जीत और एक हार मिली। दूसरे नंबर पर ओमान है जिसके भी 2 अंक हैं मगर रन रेट में वह बांग्लादेश से आगे हैं। जबकि पहले नंबर पर स्काॅटलैंड है जिसने अपने दोनों मैच अभी तक जीत लिए हैं।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk