कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच से पहले विराट कोहली एंड टीम ने कमर कस ली है। भारत ने टूर्नामेंट के अपने दोनों वार्मअप मैच जीत लिए। पहले इंग्लैंड को हराया फिर बुधवार को ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से पटखनी दी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 152 रन बनाए। जवाब में भारत ने 13 गेंद शेष रहते दो विकेट खोकर मैच जीत लिया। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने शानदार फिफ्टी जड़ी।
कंगारुओं का टाॅप ऑर्डर फ्लाॅप
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वार्नर और एरोन फिंच ओपनिंग करने आए और दोनों सस्ते में आउट हो गए। आईपीएल से जारी वार्नर की खराब फाॅर्म यहां भी दिखी। वह सिर्फ 1 रन बना सके और अश्विन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। इसके बाद जडेजा ने फिंच का शिकार किया और उन्हें 8 रन पर चलता किया। तीसरा विकेट मिचेल मार्श के रूप में गिरा जो डक आउट हुए। फिर स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल ने पारी को संभाला। स्मिथ ने 57 रन बनाए जबकि मैक्सवेल ने 37 रनों की पारी खेली। अंत में मार्कस स्टोयनिस ने 25 गेंदों में 41 रन की पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
भारतीय टीम जीत की लय में
153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम को केएल राहुल और रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े। केएल राहुल 39 रन बनाकर आउट हुए। जबकि रोहित दूसरे छोर पर टिके रहे और 41 गेंदों में 60 रन बनाकर रिटायर हुए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 38 रन की उपयोगी पारी खेल अपनी फाॅर्म वापस का संकेत दिया। आखिर में हार्दिक पांड्या ने एक छक्का लगाकर 14 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk