कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। न्यूजीलैंड को पाकिस्तान से हाथों मिली 5 विकेट की हार टीम इंडिया के हक में जा सकती है। इस मैच से पहले सभी भारतीय फैंस उम्मीद कर रहे थे कि पाकिस्तान, न्यूजीलैंड को हरा दे और हुआ भी ऐसा ही। मंगलवार को खेले गए ग्रुप 2 के मुकाबले में पाकिस्तान ने कीवियों को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। इधर पाकिस्तान को जीत मिली, उधर टीम इंडिया के सेमी फाइनल में पहुंचने की राह आसान हो गई। ऐसा क्यों है, आइए समझते हैं पूरा अंक गणित।
क्या कहता है अंक गणित
सुपर 12 राउंड में दो ग्रुप बनाए गए हैं और प्रत्येक ग्रुप में 6-6 टीमें हैं। हर टीम को पांच-पांच मैच खेलने को मिलेंगे और प्रत्येक जीत पर 2 अंक मिलेंगे। यानी कि एक टीम अधिकतम 10 अंक लेकर सेमीफाइनल में क्वाॅलिफाई कर सकती है। पाकिस्तान ने अपने दोनों बड़े मुकाबले भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीत लिए हैं और उनके 4 अंक हो गए। अब पाक का अगला सामना अफगानिस्तान, स्काॅटलैंड और नामीबिया से होगा जिनके खिलाफ पाकिस्तान के जीतने के पूरे चांस है, जब तक कि कोई बड़ा उलटफेर न हो जाए। ऐसे में ग्रुप 2 से पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने का चांस पूरा है।
न्यूजीलैंड से भारत को जीतना जरूरी
पाकिस्तान के बाद एक और टीम सेमीफाइनल के लिए क्वाॅलीफाई करेगी। उसमें सबसे बड़े दावेदार भारत और न्यूजीलैंड हैं और दोनों ही एक-एक मैच हारकर फिलहाल जीरो अंक पर हैं। अब अगर भारत अपने अगले मुकाबले में कीवियों को हरा दें तो भारत को दो अंक मिल जाएंगे। इसके बाद टीम इंडिया का सामना अफगानिस्तान, स्काॅटलैंड और नामीबिया से होगा। यानी कि भारत को चार मैचों में जीत के साथ 8 अंक मिल जाएंगे और भारत पाकिस्तान के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा, हालांकि इनकी सेमीफाइनल में भिड़ंत नहीं होगी मगर फाइनल में महा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
कीवियों से हारे तो हो सकते हैं बाहर
भारत अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ भी हार जाता है तो उन्हें फिर सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए किसी चमत्कार की उम्मीद करनी होगी। कीवी से हारकर टीम इंडिया के पास सिर्फ अफगानिस्तान, स्काॅटलैंड और नामीबिया से मैच बचेंगे जिसमें वह तीनों मैच जीतकर अधिकतम 6 अंक ले पाएंगे। वहीं न्यूजीलैंड, भारत को हराने के बाद अफगानिस्तान, स्काॅटलैंड और नामीबिया के खिलाफ मुकाबले जीत लेता है तो वह 8 अंक लेकर सेमीफाइनल में चले जाएंगे, तब भारत को उम्मीद करनी होगी कि अफगानिस्तान, स्काॅटलैंड और नामीबिया में कोई एक टीम कीवियों को हराए, जो कि असंभव सा है।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk