नई दिल्ली (एएनआई)।आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली इंडियन टीम गुरुवार को जैसे ही दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी फैंस ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। फैंस ने 'इंडिया इंडिया' के नारे लगाए, जबकि कुछ ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के नाम भी पुकारे। मेन इन ब्लू ने भी अपने प्रशंसकों का समर्थन स्वीकार किया और टीम बस में बैठने के बाद उनका हाथ हिलाकर अभिवादन किया। बस प्लेयर्स को लेकर आईटीसी मौर्य होटल पहुंची, जहां टीम ठहरेगी। जीत का जश्न मनाने के लिए होटल में टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी वाला एक खास केक काटा जाएगा। इसके साथ ही आज टीम इंडिया प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेगी।
#WATCH | BCCI Secretary Jay Shah, President Roger Binny, Indian Captain Rohit Shama along with team India to leave shortly from ITC Maurya to meet PM Narendra Modi pic.twitter.com/s688Gpkc11
— ANI (@ANI) July 4, 2024
बेरिल तूफान की चपेट में फंस गए थे
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद, मेन इन ब्लू मुंबई के लिए रवाना होगी। यहां भी जश्न मनेगा। बतादें कि टीम के सदस्य, सहयोगी स्टाफ, उनके परिवार और मीडिया बारबाडोस में बेरिल तूफान की चपेट में फंस गए थे। तूफान के चलते ब्रिजटाउन में ग्रांटली एडम्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया था। इंडियन क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने फ्लाइट का प्रबंध किया था और यह 2 जुलाई को रवाना हुई और गुरुवार सुबह करीब 6:00 बजे दिल्ली पहुंची।#WATCH | Men's Indian Cricket Team waves at supporters gathered at Delhi airport to welcome the winning team.
— ANI (@ANI) July 4, 2024
India defeated South Africa by 7 runs on June 29, in Barbados. pic.twitter.com/7aqRL2ycpA
आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया
भारत ने शनिवार को साउथ अफ्रीका को सात रन से हराकर फाइनल में जीत के साथ 13 साल का आईसीसी ट्रॉफी सूखा खत्म किया। विराट कोहली के 76 रनों की बदौलत भारत ने 176/7 का स्कोर बनाया, जबकि हार्दिक पांड्या (3/20) और जसप्रीत बुमराह (2/18) की बदौलत भारत ने हेनरिक क्लासेन के 27 गेंदों में 52 रनों के बावजूद प्रोटियाज को 169/8 पर रोक दिया। पूरे टूर्नामेंट में 4.17 की शानदार इकॉनमी रेट से 15 विकेट लेने वाले बुमराह को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का सम्मान मिला।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk