मुंबई (आईएएनएस)। टी सीरीज ऑफिस का केयरटेकर कोरोना की जांच में पाॅजिटिव पाया गया तो ऑफिस को सील कर दिया गया। टी सीरीज के चेयरमैन भूषण कुमार ने बताया, 'की टी सीरीज में हमारे अपने एक शक्स की कोरोना जांच पाॅजिटिव निकली है। कुछ सेक्योरिटी पर्सनल्स और हेल्पर्स ऑफिस के अंदर ही रहते हैं क्योंकि अचानक से लाॅकडाउन लागू होने की वजह से वो वापस नहीं लौट पाए थे।' ऐसी स्थिति में ऑफिस में ही रह रहे केयर टेकर को कोरोना हो गया।
टीसीजी के ऑफिस में एक व्यक्ति हुआ कोरोना पाॅजिटिव
भूषण कुमार ने आगे कहा, 'उनके टी सीरीज के ऑफिस से पाया गया कोरोना पाॅजिटिव शख्स अस्पताल में है और उसका ट्रीटमेंट जारी है। टी सीरीज के सभी कर्मचारी हमारे परिवार की तरह हैं और हम इस स्थिति में उनकी सिस्पेक्ट और केयर करते हैं। हालांकि जब तक कोरोना पाॅजिटिव शक्स का ट्रीटमेंट चल रहा है, हम सरकार द्वारा सुझाए गए स्वास्थ्य कदमों को फाॅलो कर रहे हैं और आश्वाशन दे रहे हैं कि ऑफिस की बिलंडिंग को पूरी तरह से सेने टाइज करेंगे।'
अपने टी सीरीज सदस्यों के बारे में कही ये बात
भूषण कुमार ने आगे कहा, 'हमने कानून का पालन किया है। हमने यानि की टी सीरीज ने लाॅकडाउन में और व्रक फ्राम होम के लिए निर्धारित सभी रूल्स को फाॅलो किया है। हमने इस स्थिति में हमेशा एक- दूसरे की मदद की है। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि कोरोना के समय में हमारा हर एक सदस्य एक विजेता बन कर उभरे और इस लड़ाई को जीते।'
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk