सुरक्षित हैं भारतीय बंधक
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस पूरे मामले का मास्टरमांइड हारून मोनिस को बताया जा रहा है और वह यौन उत्पीड़न मामले में दोषी करार दिया जा चुका है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार इस ऑपरेशन में बंदूकधारी मोनिस को मार गिराया गया है. वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैय्यद अकबरूद्दीन ने बताया है कि बंधक बनाए गए दोनों भारतीय विश्वकांत अंकी रेड्डी और पुष्पेंदु घोष सुरक्षित हैं. बंधकों को छुड़ाने के लिए ऑस्ट्रेलिया में चल रहे पूरे ऑपरेशन पर भारत की नजर थी.
कल बनाया था बंधक
ऑस्ट्रेलिया के मार्टिन प्लेस स्थित लिंड्ट चॉकलेट कैफे में बंधको को छुड़ाने के लिए करीब 17 घंटे का ऑपरेशन चलाया गया था. कैफे जिस सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में स्थित है वहां भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और भारतीय पर्यटन कार्यालय सहित कई भारतीय संस्थान स्थित हैं. गौरतलब है कि एक हथियारबंद व्यक्ति द्वारा कल को ऑस्ट्रेलिया के मार्टिन प्लेस स्थित मशहूर कैफे लिंड्ट चॉकलेट कैफे में कई लोगों को बंधक बनाए जाने की खबर आई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में सुरक्षा कड़ी कर दी गई. हथियारबंद व्यक्ति ने कई लोगों को बंधक बना लिया और उसकी खिड़की पर अरबी लिपि में लिखा इस्लामी झंडा भी लहराया था.
पूरी दुनिया के लिए खतरा
ऑस्ट्रेलिया में हुए आतंकी हमले की बीजेपी, कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दल निंदा कर रहे हैं. बीजेपी नेता सुब्रहमण्यम स्वामी ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने की जरूरत है. बीजेपी नेता राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि ऐसी आतंकी घटना हर राष्ट्र के लिए एक बड़ी समस्या है. ऐसे में अब इससे मिलकर लड़ने की जरूरत है. वहीं कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि आतंक के खिलाफ सारी दुनिया को एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है क्योंकि यह आतंक वाद किसी एक देश के लिए नहीं बल्िक पूरी दुनिया के लिए घातक हैं.Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk