पेट का ढक्कन खोलकर देख लेते हैं कि गाय ने क्या खाया है
गाय के पेट के भीतर झांकने वाली बात भले ही आपको हजम न हो, लेकिन ये पूरी तरह से सच है। दुनिया भर में हाईटेक और महंगी घड़ियां बनाने वाले स्विट्जरलैंड के इंजीनियर्स और साइंटिस्ट्स ने मिलकर अब यहां की गायों को भी मशीन जैसा बना दिया। यानि उनकी गायों की बॉडी मशीन या कहें कि पाचन सिस्टम कैसे काम कर रहा है, ये लोग आराम से गाय की पीठ पर लगे ढक्कन को खोलकर आराम से देख सकते हैं। डेयरी प्रोडक्ट्स के लिए भी फेमस स्विट्जरलैंड के काउ फार्मर्स ने वैज्ञानिकों की मदद से अपनी गायों की पीठ में एक छेद करवा कर एक सेक्शन लगवा दिया है। इस पर एक ढ़क्कर लगा दिया गया है, जिसे खोलकर ये फार्मर मजे से देख सकते हैं कि गाय के पेट में खाना ठीक से पच रहा है या नहीं।

ये किसान तो रोज अपनी गायों के पेट में लगा ढक्‍कन खोलकर देखते हैं कि खाना पचा या नहीं?

जरा ये भी पढ़ें- फेसबुक पर 1000 रुपये में मिल रहा ट्रांसपैरेंट फोन, लेना चाहेंगे आप?

ऑपरेशन से गायों के पेट में बनाया 8 इंच का होल
कैन्यूलेटेड नाम की इस तकनीकि के इस्तेमाल से यहां तमाम गायों के पेट में ऑपरेशन करवा कर एक 8 इंच का छेद करवा दिया है। इसमें लगे ढ़क्कन से गायों का पेट यानि जहां उनका खाना इक्ट्ठा होता है, देखा जा सकता है। जब भी उनकी गाय का पेट खराब हो या वो दूध न दे तो गाय की पीठ पर लगे इस ढक्कन को खोलकर ये लोग देख लेते हैं कि उसने कुछ ऐसा वैसा तो नहीं खा लिया, जिससे पेट खराब हो गया हो। इससे भी बढकर अगर गाय के पेट में कुछ उल्टा सीधा फूड दिख जाए तो ये लोग उसी छेद में हाथ डालकर वो खाना बाहर निकाल लेते हैं।

ये किसान तो रोज अपनी गायों के पेट में लगा ढक्‍कन खोलकर देखते हैं कि खाना पचा या नहीं?

जरा ये भी पढ़ें- बिना किसी डिग्री के एक किसान का बेटा चला रहा है फ्लाइंग कंपनी

वैज्ञानिकों द्वारा तारीफ के बावजूद दुनिया भर में आलोचना
वैज्ञानिकों को कहना है कि इस तकनीक के मदद से गायों के पाचन सिस्टम को मॉनीटर करके हम चाहते हैं कि उन्हें बेहतर से बेहतर और एनर्जी दायक भोजन दिया जाए। इसके अलावा उनके दूध की गुणवत्ता और जानवरों द्वारा मीथेन गैस के उत्सर्जन को कम करने के लिए भी यह तकनीक काफी कारगर हो सकती है। हालांकि जिंदा गाय के पेट में ढक्कनदार छेद करने का वैज्ञानिक कितने भी फायदे गिनाएं, लेकिन एनिमल राइट्स एक्टीविस्ट, पेटा आदि इस तकनीक को एनिमज एब्यूज का नाम देकर पुरजोर विरोध कर रहे हैं। इस अनोखे लेकिन शॉकिंग वीडियो में देखें गायों के पेट में खाने का हाल।

 

 

 

 

 

 

 

जरा ये भी देखें- कोई फोटोशॉप नहीं, सिर्फ कुदरत का करिश्मा, देखें 10 तस्वीरें

Weird News inextlive from Odd News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk