कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में इन दिनों स्वाइन फ्लू तेजी से फैल रहा है। जिसके चलते अभी तक यहां पर चार लोगों की मौत भी हो चुकी है। आपको बता दें कि पिछले 22 दिनों में दुर्ग में स्वाइन फ्लू के कुल 23 मामले सामने आये हैं। जिसमें से 13 मरीजों का इलाज दुर्ग और रायपुर के हॉस्पिटल में चल रहा है। इनमें से 6 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 4 मरीजों की मौत हो गई। दुर्ग में स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए अब तक 40 बेड रिजर्व किए गए हैं।

दुर्ग कलेक्टर ने जारी की एडवाइजरी

स्वाइन फ्लू H1N1 वायरस की वजह से फैलता है। इसलिए दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने इस वायरस को रोकने के लिए सभी हॉस्पिटल्स को एडवाइजरी जारी की है। कलेक्टर द्वारा जारी की गई इस एडवाइजरी में हॉस्पिटल्स को ऑर्डर दिया गया है कि वो H1N1 वायरस से इनफेक्टेड मरीजों की फैमिली और आस-पास के लोगों की भी जांच की जाए। ताकि इस वायरस को और ज्यादा फैलने से रोका जा सके।

सावधानी बरतनी जरूरी

स्वास्थय अधिकारियों नें दुर्ग के जिला अस्पताल में स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए 40 बेड रिजर्व कर रखे हैं। जिसमें से 10 बेड जिला अस्पताल में और 30 बेड चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में रिजर्व हैं। इसके साथ ही स्वास्थय विभाग ने लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। लोगों से कहा गया है कि खांसते या छींकते टाइम अपने मुंह और चेहरे को ढकें। इसके बाद अपने हाथों को साबुन या पानी से अच्छी तरह धुलें। इसके साथ ही सैनिटाइजर का भी यूज कर सकते हैं। स्वास्थय विभाग मरीजों की फैमिली और आसपास वालों की भी जांच कर रहे हैं। इसके साथ ही आसपास के इलाकों में जांच कर लोगों को दवाइयां भी दी जा रही हैं।

क्या हैं स्वाइन फ्लू के लक्षण

स्वास्थय विभाग ने लोगों को कुछ लक्षण दिखने पर जांच कराने की सलाह दी है। इनमें से कुछ लक्षण हैं- बुखार आना, खांसी आना, नाक बहना, कंजेशन, डायरिया, ठंड लगना, उल्टी आना। अगर आप भी इनमें से कोई लक्षण महसूस करते हैं तो सबसे पहले डॉक्टर से संपर्क करें।

National News inextlive from India News Desk