कानपुर। खबर है कि सुप्रीम कोर्ट के 6 जजों में इन्फ्लुएन्जा वायरस एचवन एनवन के लक्षण पाये गए हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने बताया कि उन्होंने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया यानि सीजेआई एसए बोबड़े से उच्चतम न्यायालय में काम करने वाले लोगों के टीकाकरण के लिए व्यवस्था करने का निर्देश जारी करने के लिए कहा है। जिसके बाद सीजेआई ने इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट बार एसेशिएशन अध्यक्ष अध्यक्ष दुष्यंत दवे के साथ बैठक करने का निर्देश दिया है।
टीकाकरण के लिए राशि
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार चीफ जस्टिस और एससीबीए प्रेसिडेंट दुष्यन्त दवे से इस मामले में मीटिंग करने के बाद 10 लाख रुपए टीकाकरण के लिए देने का भरोसा दिलाया है। चीफ जस्टिस के चिंता जाहिर करने के बाद बताया गया है कि टीकाकरण के लिए कोर्ट परिसर में ही डिस्पेंसिरी खोली जाएगी।
जल्दी पूरी होगी तैयारी
भारत सरकार ने भी जजों और वकीलों की एच1एन1 बीमारी से लड़ने के लिए मदद करने के इरादे से टीका केंद्र शुरू करने का प्रस्ताव दिया है। अब तक सुप्रीम कोर्ट के 6 जजों को स्वाइन फ्लू होने की खबर सामने आई है। चीफ जस्टिस ने कहा कि 1 या 2 दिन में टीकाकरण के लिए सारा इंतजाम पूरा कर दिया जाएगा, इसके लिए नोटिफिकेशन जारी करने की भी बात कही गई है।
National News inextlive from India News Desk