features@inext.co.in
KANPUR: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कुछ वक्त के लिए ट्विटर से दूरी बनाते हुए अपना अकाउंट बंद कर दिया है। उनका कहना है कि वह इस वक्त 'डिजिटल डिटॉक्स' पर हैं। स्वरा ने मीडिया को बताया कि वह यूरोप में छुट्टियां मना रही हैं और जब इंडिया लौटेंगी तो ट्विटर पर भी वापसी कर लेंगी।
डिएक्टिवेट किया अपना अकाउंट
उनका कहना था, 'मैंने ही अपना अकाउंट डिएक्टिवेट किया है। यहां डिजिटल डिटॉक्स है। जब मैं अगले हफ्ते इंडिया वापस आऊंगी तो अकाउंट भी आ जाएगा।' स्वरा ने कहा, 'मैं अपनी छुट्टियां अच्छी तरह एंज्वॉय नहीं कर पा रही थी। मैं हमेशा यही जानने की कोशिशें करती रहती थी कि इंडिया में क्या चल रहा है। ऐसा लगा कि मुझे ट्विटर का नशा हो गया है।'
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं स्वरा
30 साल की यह एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर सेंट्रल गवर्नमेंट को क्रिटिसाइज करती है जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है। कहा जा रहा था कि ट्रोलर्स से तंग आकर उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट बंद किया था पर स्वरा ने साफ किया है कि ऐसा नहीं है। स्वरा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अभी भी एक्टिव हैं।
ये भी पढ़ें: केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए आगे आया बॉलीवुड, बिग-बी, शाहरुख, आलिया समेत कई हस्तियों ने की मदद
ये भी पढ़ें: जब रणदीप हु्ड्डा तीन-चार साल तक बिना काम बैठे रहे घर पर, तब भगवान बन जिंदगी में आए ये
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk