मूवी देखें और उसकी कहानी को समझें
स्वामी अग्निवेश ने कल संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि फिल्म बहुत अच्छी है. इसकी जितनी प्रशंसा करो कम है. हमे लगता है कि फिल्म ‘पीके’ का सभी को वेलकम करना चाहिए. यह फिल्म किसी भावना को ठेस नहीं पहुंचा रही है. इसका विरोध छोटी सी बात को लेकर उन लोगों द्वारा नहीं करना चाहिए, जिन्होंने इसे देखा तक नहीं है. लोग पहले मूवी देखें और उसकी कहानी को समझें उसके बाद खुद से निर्णय लें. पीके समाज को एक नया संदेश और नये सामाजिक सांस्कृतिक युग की शुरूआत करने वाली है. स्वामी अग्िनवेश का मानना है कि फिल्म यूपी बिहार में ही नहीं, बल्िक पूरे देश में टैक्स फ्री होनी चाहिए. इस फिल्म अभिनेता आमिर खान लीड रोल में हैं और उन्होंने फिल्म में एक एलियन की भूमिका निभाई है.

‘पीके’ को कर-मुक्त करने की वकालत की
गौरतलब है कि 19 दिसंबर को रिलीज हुई पीके फिल्म पर आज कल संकट के बाद छाये हैं. आमिर खान अभिनीत ‘पीके’ को लेकर देशभर में हिन्दू संगठनों का विरोध जारी है. जयपुर और बनारस में तो लोगों ने निर्माता, निर्देशक, अभिनेता के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. लोगों का मानना है कि इस फिल्म में हिंदू धर्म का माखौल उडाया गया है. बाबा रामदेव ने भी इस फिल्म का विरोध किया, लेकिन स्वामी अग्निवेश फिल्म ‘पीके’ के समर्थन में मैदान में आ गये हैं. स्वामी ने ‘पीके’ को कर-मुक्त करने की वकालत की है. सामाजिक कार्यकर्ता और आर्य समाज के सदस्य स्वामी अग्निवेश स्वामी अग्निवेश देश में अपने सुधार आंदोलनों के लिये जाने जाते हैं. ऐसे में फिल्म पीके के लिए उनका समर्थन आमिर खान और राजकुमार हिरानी के लिये राहत की बात है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk