नई दिल्ली (पीटीआई)। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने सोमवार को कहा कि सुजुकी मोटर गुजरात ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण दो महीने से अधिक समय तक बंद रहे मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशन को फिर से शुरू कर दिया है। सुजुकी मोटर गुजरात (एसएमजी) एमएसआई के लिए कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर कारों का निर्माण करती है। एमएसआई ने कहा, 'एसएमजी द्वारा कंपनी को सूचित किया गया है कि वह 25 मई से वाहनों का उत्पादन फिर से शुरू करेगी।' एसएमजी ने कोरोना वायरस के प्रसार की जांच के लिए 23 मार्च को हंसलपुर (गुजरात) प्लांट में उत्पादन को निलंबित कर दिया था।
दो प्लांटों में पहले ही शुरू हो चुका है प्रोडक्शन
फिलहाल, इस प्लांट में प्रति वर्ष 5 लाख इकाइयों की स्थापित उत्पादन क्षमता है। इसमें खासकर बलेनो और कार का निर्माण किया जाता है। बता दें कि एमएसआई पहले ही मानेसर और गुरुग्राम में अपने दो प्लांटों में परिचालन शुरू कर चुका है। दोनों प्लांटों में हर साल 15.5 लाख यूनिट से अधिक उत्पादन की क्षमता है। गुरुग्राम प्लांट में एस-क्रॉस, विटारा ब्रेज़ा, इग्निस और सुपर कैरी लाइट कमर्शियल वाहन जैसे मॉडलों को रोल आउट किया जाता है। दूसरी ओर, मानेसर प्लांट अल्टो, स्विफ्ट, डिजायर, एस-प्रेसो, एर्टिगा और बलेनो जैसे मॉडल का उत्पादन करता है।
Business News inextlive from Business News Desk