इस बाइक की सबसे पहली झलक जनवरी में हुए Auto Expo में देखने को मिली थी. उस समय इस बाइक के साथ Rs 45,431 की कीमत वाले फोर स्ट्रोक स्कूटर को भी दिखाया गया था.
इंडियन्स की प्रायोरिटीज़ और ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए इस बाइक को मार्केट में उतारा गया है. रुटीन लाइफ में एक जगह से दूसरी जगह पर जाने के लिए अगर आप अच्छे माइलेज वाली बाइक ढ़ूंढ़ रहे तो ये बाइक एक अच्छा ऑपशन है.
इस बाइक में 112.8cc का सिंगल सिलंडर, एयर कूल्ड फोर स्ट्रोक इंजन और फोर स्पीड गियर बॉक्स भी है. ये बाइक 5 कलर्स और 2 वेरियंट्स में आती है. Suzuki Hayate किक स्टार्ट मॉडल Rs 40,162 की है और इलेक्ट्रिक स्टार्ट मॉडल Rs 42,162 की.
इन मॉडल्स के अलावा मार्केट में Suzuki Access 125, Suzuki GS150R, Suzuki SlingShot Series और Hayabusa भी अवेलेबल हैं. कंपनी हर साल बाइक के नए मॉडल को लांच करके लोगों को नए ऑपशंस और ढ़ेर सारी च्वाइस देने का प्लान कर रही है और ऐसा बता रही है कि इस डायरेक्शन में कंटिन्युअस एफर्ट्स भी चल रहे हैं.
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk