अमेरिकी ड्रोन का पाकिस्तान पर हमला
अमेरिकी ड्रोन विमानों ने पाकिस्तान के आतंकवादी गतिविधियों से प्रभावित वजीरिस्तान इलाके पर हमला किया. इन हमलों में जानमाल के नुकसान होने की खबरे सामने आई हैं. सूत्रों से आती खबरों के मुताबिक इस हमले मे पांच मिलिटेंट्स के मारे जाने की उम्मीद है. गौरतलब है कि सितंबर महीने के बाद यह पहली एयर स्ट्राइक थी.
आम लोगों के मरने की आशंका
इस हमले में पांच मिलिटेंट्स के अलावा तीन अन्य लोगों के भी घायल होने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार हमले में तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं. हालांकि यह पता नही चल पाया है कि घायल होने वाले तीन लोग मिलिटेंट्स थे या आम नागरिक. इसके साथ ही यह भी पता चला है कि मरने वाले पांचों आतंकी उज्बेक्स संप्रदाय से ताल्लुक रखजे हैं. गौरतलब है कि वजीरिस्तान में इस संप्रदाय को मानने वाले विदेशी आतंकी पाकिस्तानी सैना से लोहा ले रहे हैं.Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk