feature@inext.co.in
KANPUR: 43 साल की सुष्मिता सेन इस वक्त खुद से उम्र में 16 साल छोटे रोहमन के साथ रिलेशनशिप में हैं फिल्म इंडस्ट्री से मिल रही खबरों की माने ́तो इस एक्ट्रेस के घर जल्द शहनाई बजने वाली है। आप कुछ और सोचें इससे पहले ही हम आपको बताना चाहते हैं कि शादी सुष्मिता की नहीं बल्कि उनके छोटे भाई राजीव सेन की होने वाली है।जमकर करेंगी शादी पर डांस
राजीव मेरे अंगने मेंं फेम टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा के साथ शादी करने जा रहे हैं। इसकी जानकारी खुद सुष्मिता ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी है। फॉर्मर मिस यूनिवर्स सुष्मिता ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर अपने भाई और उनकी होने वाली वाइफ को टैग करते हुए लिखा, 'उसने (चारु) शादी के लिए हां कह दी है। आप मेरे राजा भैया (राजीव) हो...आप दुनिया के सबसे लकी लड़के हो। इस खूबसूरत परी को हमारी जिंदगी में लाने के लिए शुक्रिया। मैं अब आप दोनों की शादी का और इ ́तजार नहीं कर सकती। मैं दोनों की तरफ से जमकर डांस करूंगी।
फैमिली को कहा शुक्रिया
खुद से 16 साल छोटे अपने ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल, राजीव और चारू के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए 43 साल की इस एक्ट्रेस ने लिखा, 'फैमिली, सर्किल ऑफ लव, मैं तुम सबसे बहुत-बहुत प्यार करती हूं। आप सभी का शुक्रिया।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk