कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Sushmita Sen Throwback Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन पहली इंडियन हैं, जिनके सिर पर मिस यूनिवर्स का ताज सजा है। एक्ट्रेस ने साल 1994 में महज 18 साल की उम्र में इस ऐतिहासिक जीत से इतिहास रच दिया था। सुष्मिता सेन इस ताज को अपने सिर पर सजा कर पहली बार भारत लेकर आई थीं। वहीं आज यानी की 21 मई को सुष्मिता सेन की इस ऐतिहासिक जीत को 30 साल पूरे हो चुके हैं। इस खास मौके पर सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है।
View this post on Instagram
18 साल की सुष्मिता को किसने सिखाया सबक
मिस यूनिवर्स का टाइटल जीतने की 30वीं एनिवर्सरी पर एक्ट्रेस ने इस फोटो को शेयर किया है। जिसमें वो एक छोटी सी बच्ची को अपनी गोद में लिए नजर आ रही हैं और उसे देखकर मुस्कुरा रही हैं। वहीं इस फोटो के साथ उन्होंने एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है। फोटो की कैप्शन पर एक्ट्रेस ने लिखा कि, 'ये छोटी लड़की, जिससे मैं एक अनाथालय में मिली थी, उसने मुझे एक 18 साल की लड़की को जिंदगी का सबसे मासूम लेकिन गहरा सबक सिखाया, जिसे मैं आज तक जी रही हूं। ये फोटो 30 साल पहले ली गई थी, जब मिस यूनिवर्स का ताज पहली बार भारत आया था।'
View this post on Instagram
अपनी इंस्पिरेशन को कहा धन्यवाद
सुष्मिता ने आगे लिखा कि, 'ये कमाल का सफर रहा था और अभी भी जारी है। हमेशा मेरी सबसे बड़ी पहचान और ताकत बने रहने के लिए भारत को धन्यवाद। कभी न खत्म होने वाले प्यार और अपनेपन के लिए फिलीपींस को धन्यवाद। तीन दशक बीत गए और अभी आने बाकी हैं। दुनिया भर में मेरे सभी फैंस, दोस्तों, परिवार और वेल विशर को। पता है कि, आप सभी ने मेरे जिंदगी में बदलाव लाया है और मुझे उन तरीकों से इंस्पायर किया है जिनके बारे में आप शायद कभी जान भी नहीं पाएंगे। मैं प्यार महसूस करती हूं। शुक्रिया!!! शानदार सम्मान है ये।'
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk