अमेजन ने हटा लिए प्रोडक्ट
अमेरिकी ऑनलाइन शापिंग कंपनी अमेजन को तिरंगे झंडे का अपमान करने पर माफी मांगनी पड़ी। यह कंपनी अपनी वेबसाइट पर भारतीय ध्वज की थीम वाले पायदानों को बेच रही थी। भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को जैसे ही इसकी भनक लगी उन्होंने इसे हटवा दिया। अमेरिकी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन के प्रवक्ता ने देर रात जानकारी दी है कि 'वेबसाइट पर यह आयटम अब बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है।'


यह राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है
बुधवार को विदेशमंत्री स्वराज ने कुछ ट्वीट के ज़रिए आपत्ति जताते हुए अमेजन से कहा था कि भारतीय ध्वज की थीम वाले पायदानों को वह अपनी वेबसाइट से तुरंत हटा दें और माफी मांगे, अन्यथा किसी भी अमेजन अधिकारी को भारत का वीजा नहीं दिया जाएगा। विदेशमंत्री ने ट्वीट किया था कि 'अमेजन को बिना किसी शर्त के माफी मांगनी चाहिए। उन्हें वह सारे प्रोड्क्ट तुरंत ही देने होंगे जिसमें राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया है।'


वीजा कर दिए जाएंगे रद
सुषमा का गुस्सा यहीं नहीं रुका उन्होंने एक और ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, 'अगर यह तत्काल रूप से नहीं किया गया तो किसी भी अमेजन अधिकारी को भारतीय वीजा नहीं दिया जाएगा। हम पहले जारी किये गए वीजा को भी रद्द कर देंगे।' दरअसल एक ट्विटर यूज़र ने अमेज़ॉन कनाडा की वेबसाइट पर मिलने वाले पायदानों की एक तस्वीर सुषमा स्वराज को भेजी थी जिसमें भारतीय ध्वज को दिखाया गया था। भारतीय कानून के मुताबिक राष्ट्रीय ध्वज के साथ छेड़खानी करने पर जुर्माना और कैद भी हो सकती है।

National News inextlive from India News Desk

 

 

 

National News inextlive from India News Desk