1. सुषमा ने पिलाया पानी :
नेपाली प्रधानमंत्री इन दिनों भारत दौरे पर आए हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज गुरुवार को एक बेहतरीन मेजबान की भूमिका में नजर आईं। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जब संयुक्त प्रेस वार्ता कर रहे थे, उस वक्त देउबा को खांसी आ गई। देउबा को खांसते देखकर सुषमा अपनी सीट से तुरंत उठीं और उन्हें खुद हाथ से गिलास उठाकर देउबा को दिया।
2. नवाज ने दिया था कोस्टर :
ऐसा ही एक वाक्या पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी से जुड़ा है। एक बार बाजपेयी जी सार्क सम्मेलन में शामिल हुए थे। वहां उनकी बगल वाली कुर्सी में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ बैठे थे। अटल बिहारी जी ने मेज पर रखी पानी की बोतल को खिसकाया लेकिन उसके नीचे कोस्टर (गर्म बर्तनी या पानी आदि रखने के लिए गोल टिकली) नहीं था। तब नवाज ने अपने हाथों से कोस्टर को बोतल के नीचे खिसका दिया।
3. पुतिन ने पहनाया था कोट :
2008 के बीजिंग ओलंपिक के समोराह के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन का एक वाक्या सामने आता है। उस वक्त सर्दी का सीजन था। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की पत्नी पेंग लिहुआन स्लीवलेस ड्रेस पहने थीं। उनको काफी ठंड लगी, तुरंत ही पुतिन ने अपना कोट पेंग को पहना दिया।
National News inextlive from India News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk