1. ट्विटर पर सचिन तेंदुलकर: भारत के लिए दूसरा रजत पदक जीत कर सुशील कुमार ने हमें गौरवान्वित किया है. हम उनकी लग्न, प्रतिबद्धता और कोशिश के कायल हैं. शाबाश सुशील.

    सुशील कुमार के गाँव बापरोला में जश्न शुरु. पटाखे फोड़े जा रहे हैं और ढोल-नगाड़े बज रहे हैं: बीबीसी संवाददाता अरविंद छाबड़ा.

    13 मिनट पहले
  2. लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय महिला मुक्केबाज़ एमसी मैरी कॉम ने ट्विटर पर कहा - सुशील कुमार हमें आप पर गर्व है. आप चैंपियन हैं.

    33 मिनट पहले - @MaryKomIndia - ट्विटर
  3. बीबीसी हिंदी के फ़ेसबुक पन्ने पर लोगों की प्रतिक्रियाएं:-

    पवन कुमार पंकज-काश हम गोल्ड जीत पाते

    अतुल कुमार- दर्द समझा जा सकता है. एक कदम दूर रह गए.

    आशुतोष श्रीवास्तव- हमें गर्व है सुशील कुमार पर

    भानु प्रताप सिंह राठौर- अच्छा प्रयास सुशील. किस्मत ने साथ नहीं दिया.

    41 मिनट पहले - पब्लिक - फ़ेसबुक
  4. ट्विटर पर सुषमा स्वराज़-सुशील कुमार को ओलंपिक में रजत पदक जीतने पर बधाईयां

    अभिषेक बच्चन- ज़बर्दस्त सुशील कुमार. हमें आप पर गर्व है.

     

    44 मिनट पहले - public - ट्विटर
  5. सुशील कुमार के पिता दीवान सिंह स्वर्ण पदक न मिलने से निराश हैं. उनका कहना है कि भारत में पर्याप्त ट्रेनिंग न मिलने की वजह ये हार हुई है.  बापरोला में बीबीसी संवाददाता अरविंद छाबड़ा.

    46 मिनट पहले
  6. भारतीय कुश्ती संघ के महासचिव और टीम लीडर राज सिंह ने कहा कि सुशील कुमार को मैच से पहल डिहाइड्रेशन हो गया था इसलिए वो स्वर्ण पदक जीत नहीं पाए. सुशील बेहद निराश हैं.

    50 मिनट पहले - पंकज प्रियदर्शी, बीबीसी संवाददाता, लंदन से - ट्विटर
  7. हालांकि सुशील कुमार स्वर्ण जीतने से चूक गए लेकिन रजत पदक पर भी उनके गाँव में जश्न का माहौल पूरा है: फ़ोटो भेजी है बीबीसी संवाददाता अरविंद छाबड़ा ने सुशील कुमार के गाँव बापरोला से.

    52 मिनट पहले
  8. ट्विटर पर -

    इशांत शर्मा : रजत ही सही...हमें सुशील कुमार पर गर्व है.

    मनोज तिवारी: मुझे आप पर गर्व है सुशील. आप एक चैंपियन हैं.

     

    53 मिनट पहले
  9. सुशील कुमार को अब रजत पदक से ही संतोष करना पड़ेगा.

    1 घंटा पहले
  10. भारतीय सुशील कुमार फाइनल मुकाबला हार गए हैं

    1 घंटा 1 मिनट पहले
  11. सुशील कुमार ने भी एक अंक हासिल किया

    1 घंटा 2 मिनट पहले
  12. गाँव के लोग एक-एक दाँव पर शोर मचा रहे हैं. महिलाएँ हाथ जोड़े प्रार्थनाएँ कर रही हैं: बीबीसी संवाददाता अरविंद छाबडा़ बापरोला से

    1 घंटा 2 मिनट पहले
  13. दूसरा पीरियड शुरु हुआ, सुशील कुमार को जापानी पहलवान ने अपन कंधों पर उठाया, तीन अंक हासिल किए

    1 घंटा 3 मिनट पहले
  14. सुशील कुमार के गाँव के घर पर दो टीवी लगे हुए हैं और पूरा गाँव उनके घर पर उमड़ पड़ा है.

    1 घंटा 4 मिनट पहले
  15. पहला पीरियड 1-0 से जापानी पहलवान के नाम

     

    1 घंटा 4 मिनट पहले
  16. सुशील कुमार के खिलाफ़ जापानी पहलवान ने एक अंक हासिल किया

     

    1 घंटा 6 मिनट पहले
  17. स्वर्ण पदक मुकाबले का पहला पीरियड शुरू

    1 घंटा 7 मिनट पहले
  18. स्वर्ण पदक मुकाबले के लिए दोनों पहलवान मैट पर

    1 घंटा 7 मिनट पहले
  19. भारतीय पहलवान सुशील कुमार का सामना है जापान के पहलवान पान के योनेमित्सु तातसुहिरू­ से है.

    1 घंटा 12 मिनट पहले
  20. सुशील कुमार के पैतृक गांव सोनीपत से बीबीसी संवाददाता अरविंद छाबड़ा का कहना है कि सुशील के पिता थोड़े तनाव में हैं. सुशील का मैच कुछ ही मिनटों में शुरु हो रहा है.

    1 घंटा 13 मिनट पहले
  21. लंदन ओलंपिक की फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा के 66 किलोग्राम वर्ग में भारतीय पहलवान सुशील कुमार कुछ क्षणों बाद अपना स्वर्ण पदक मुकाबला खेलने वाले हैं.

    1 घंटा 14 मिनट पहले
  22. लंदन में ओलंपिक कवर करने गए भारतीय पत्रकारों में भी ख़ासा उत्साह. सभी को खेलों के अंतिम दिन की सबसे बड़ी कहानी का इंतज़ार

    1 घंटा 16 मिनट पहले - पंकज प्रियदर्शी, बीबीसी संवाददाता, लंदन से - ट्विटर

  23. सुशील कुमार की पत्नी सावी बीबीसी संवाददाता पंकज प्रियदर्शी के साथ

    सुशील कुमार की पत्नी सावी बीबीसी संवाददाता पंकज प्रियदर्शी के साथ स्टेडियम के बाहर जहाँ फ़ाइनल मैच खेला जाना है.

    1 घंटा 22 मिनट पहले
  24. कुश्ती के अखाड़े में सुशील के लिए भारी समर्थन. अगर सुशील जीते तो भारत मेडल टैली में 16 स्थान आगे हो जाएगा. सुशील भारत के सबसे सफल ओलंपियन अभी ही हो चुके हैं.

    1 घंटा 24 मिनट पहले - पंकज प्रियदर्शी, बीबीसी संवाददाता, लंदन से - ट्विटर
  25. जाने माने बिलियर्ड्स खिलाड़ी गीत सेठी- सुशील कुमार दो ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी. मेरे लिए वो ही असली भारतीय हीरो हैं.

    1 घंटा 28 मिनट पहले - geet sethi - ट्विटर
  26. बीजिंग में कांस्य पदक तो सुशील ने जीता ही है. लेकिन अब वो लगातार दो ओलंपिक में पदक जीतने वाले पहले और एकमात्र भारतीय पहलवान भी हो गए हैं.

    1 घंटा 28 मिनट पहले
  27. सचिन तेंदुलकर का संदेश सुशील के लिए- मेरी प्रार्थना और शुभकामनाएं सुशील के लिए

    1 घंटा 29 मिनट पहले - sachin - ट्विटर
  28. जूनियर वर्ल्ड कैडेट में योगेश्वर दत्त और सुशील कुमार ने एक साथ शुरुआत की थी, दोनों ने एक ही साल में वर्ल्ड कैडेट गोल्ड जीता था.

    1 घंटा 31 मिनट पहले
  29. दूसरा मैच था क्वार्टर फाइनल उज़्बेकिस्तान के इख्तियोर नवरुज़ोव के ख़िलाफ़. ज़बर्दस्त मैच जिसमें सुशील को ऊंगली में चोट भी लगी लेकिन सुशील ने मैच अपने नाम किया.

    1 घंटा 32 मिनट पहले
  30. सुशील कुमार का पहला मैच तुर्की के रमज़ान शाहीन से था जो कि पिछले ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता रहे हैं. शाहीन से कड़ा मुकाबला हुआ लेकिन सुशील विजयी रहे.

    1 घंटा 33 मिनट पहले
  31. सेमीफाइनल में सुशील का मुकाबला ए तानातरोव से था. ये मुकाबला काफी कड़ा होने की संभावना थी. तानातरोव ने दबाव भी बनाया लेकिन तीसरे राउंड में सुशील ने गजब की वापसी करते हुए तानातोरव को लगभग उठा कर पटक ही डाला.

    1 घंटा 34 मिनट पहले