नई दिल्ली/मुंबई (एएनआई/आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया के भाई शौविक को शनिवार को फिर पूछताछ के लिए बुलाया। इन दोनों से शुक्रवार को करीब 8 घंटे तक पूछताछ की गई थी। हालांकि शनिवार को रिया तो नहीं मगर शौविक एक बार फिर ईडी दफ्तर आए। ईडी कार्यालय में लगभग 12.15 बजे पहुंचने के बाद अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू की। ईडी के अधिकारियों द्वारा शुक्रवार को उनकी बहन रिया के साथ वित्तीय जांच एजेंसी के कार्यालय में पूछताछ की गई। ईडी के सूत्रों ने कहा कि एजेंसी को अवैध धन के लेनदेन पर संदेह है और जांचकर्ताओं के पास पूरे मामले के बारे में स्पष्ट तस्वीर है। एजेंसी ने चक्रवर्ती परिवार से पिछले पांच साल का आयकर रिटर्न मांगा है। ईडी ने सुशांत के पिता केके सिंह की शिकायत पर बिहार पुलिस की प्राथमिकी के आधार पर मामला संभाला, जिन्होंने आरोप लगाया था कि उनके बेटे के कोटक महिंद्रा बैंक खाते से 15 करोड़ रुपये निकाले गए या स्थानांतरित किए गए थे।
गवाहों को कर रही हैं प्रभावित
सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह ने सुप्रीम कोर्ट को एक जवाबी हलफनामे में सूचित किया है कि रिया चक्रवर्ती ने पहले ही मामले से जुड़े गवाहों को प्रभावित करना शुरू कर दिया है और सीबीआई जांच पर भी यू-टर्न ले लिया है। वकील नितिन सलूजा के माध्यम से दायर हलफनामे में कहा गया है। सिंह ने जवाब में कहा कि रिया को भी सीबीआई जांच चाहिए थी फिर वह इस पर सहमत क्यों नहीं हो रही है। "इसके अलावा, याचिका में कहा गया है कि रिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्री से CBI जांच के लिए अनुरोध किया था और अब जब से बिहार सरकार ने CBI को उपरोक्त एफआईआर सौंपी है तो अब रिया को इस पर आपत्ति क्यों है।'
सीबीआई जांच पर अब यू टर्न
सिंह ने जोर देकर कहा कि रिया वर्तमान स्थानांतरण याचिका के अपने शब्दों से बंधी है। हलफनामे में कहा गया है कि अब ऐसा लगता है कि याचिकाकर्ता ने सीबीआई द्वारा की जा रही जांच के खिलाफ पूरी तरह से यू-टर्न ले लिया है। सिंह ने पटना मामले को मुंबई स्थानांतरित करने की रिया की याचिका का भी विरोध किया और जोर देकर कहा कि अधिकार क्षेत्र का सवाल आता है परीक्षण चरण में और जांच चरण में नहीं।
एफआईआर ट्रांसफर पर सुनवाई 11 अगस्त को
सुशांत सिंह डेथ केस में नामजद रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है कि, उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को पटना से मुंबई ट्रांसफर किया जाए। इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 11 अगस्त को सुनवाई करेगा। 29 जुलाई को उनके वकील सतीश मानसिन्दे ने कहा कि अभिनेता रिया ने मुंबई में मामले की जांच स्थानांतरित करने के लिए शीर्ष अदालत में एक याचिका दायर की है। पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में रिया के खिलाफ राजपूत के पिता की शिकायत पर आत्महत्या करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk