कानपुर।साल 2019 का आज आखिरी सूर्य ग्रहण पड़ा। इस दाैरान दुनिया भर में अलग-अलग जगहों पर सूर्य का आकार और रंग पल-पल बदलते दिखाई दिया। साल के इस आखिरी सूर्य ग्रहण को 'रिंग ऑफ फायर' का नाम दिया गया है। बड़ी संख्या में लोग सूर्यग्रहण देखने के लिए क्रेजी थे। इस माैके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी भला कैसे पीछे रह सकते हैं। उन्होंने भी इस साल का आखिरी सूर्यग्रहण देखा।


पीएम मोदी ने खुद किया ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने खुद ट्वीट किया कि तमाम भारतीयों की तरह मैं भी # solareclipse2019 को लेकर उत्साहित था।
दुर्भाग्य से, मैं बादलों के छाए होने की वजह से सूर्य को नहीं देख सका लेकिन मैंने कोझीकोड और अन्य भागाें में ग्रहण की झलक लाइव स्ट्रीम पर देखी। इसके साथ ही विशेषज्ञों के साथ बातचीत करके इस सूर्य ग्रहण विषय पर मेरा काफी ज्ञानवर्धन हुआ।

ग्रहण अवधि 2 घण्टा 53 मिनट
बता दें कि ज्योतिषों ने बताया था कि दक्षिण भारत के कुछ स्थानों कैन्नानुर, कोजिकोड, मदुरई, मैंगलोर त्रिचूर आदि में कंकणाकृति सूर्य ग्रहण की स्थिति दिखाई देगी। भारत के अतिरिक्त यह ग्रहण मध्य-पूर्व के देशों में अफ्रीका के उत्तर-पूर्वी भाग, एशिया( उत्तर-पूर्वी रूस को छोड़कर) उत्तर पश्चिमी आस्ट्रेलिया तथा सोलोमान द्वीपसमूह में दिखाई देगा। सम्पूर्ण ग्रहण अवधि 2 घण्टा 53 मिनट है।

National News inextlive from India News Desk