चेन्नई (पीटीआई/एएनआई)। आज इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण पड़ा& है। सुबह करीब 8 बजे से 11 बजे तक सूर्य ग्रहण का देश में गजब का नजारा दिखाई दिया। यह 2019 का सबसे बड़ा और आखिरी सूर्य ग्रहण था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पीएम मोदी समेत लाखों भारतीयों ने इस नजारे का लुत्फ उठाया। खास बात तो यह है कि देश के दक्षिणी हिस्से कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में यह विशेषरूप से दिखा।

यहां ग्रहण अच्छे से दिखाई नहीं दिया

यह सूर्य ग्रहण लगभग पूरे तमिलनाडु के लोगों द्वारा देखा गया। राज्य के कई मंदिरों को अनुष्ठानों के अनुरूप बंद कर दिया गया था।यह साल का अंतिम ग्रहण चेन्नई, तिरुचिरापल्ली, उदगमंडलम और मदुरै सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले लोगों को यह अच्छे से दिख रहा था। कोयम्बटूर और इरोड से आने वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि उस क्षेत्र में क्लाउड कवर यानी कि बादल होने से वहां पर ग्रहण अच्छी तरह दिखाई नहीं दिया।

किरणें आंखों को क्षतिग्रस्त कर सकती

विशेषज्ञों का कहना है कि सूर्य ग्रहण देखने वाले लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए और उन्हें सुरक्षित उपकरणों तथा उचित तकनीकों का उपयोग करना चाहिए क्योंकि सूर्य की अवरक्त और पराबैंगनी किरणें आंखों को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर सकती हैं। इसके बावजूद प्रकृति के प्रति जिज्ञासु लोगों ने ग्रहण देखा।सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच आता है और जब तीनों पिंडों को मिला दिया जाता है।

Surya Grahan 2019: पीएम मोदी ने भी देखा सूर्य ग्रहण, फोटो ट्वीट कर शेयर किया अनुभव

National News inextlive from India News Desk