तेजस ने दिखाई कलाबाजी
इस शो में सबसे पहले 'टाइगर मोथ' ने उड़ान भरी. जोकि सेकेंड वर्ल्ड वार के दौरान उपयोग में लाया गया था. फिलहाल इसके बाद भारत के हल्के लड़ाकू विमान तेजस ने आसमान में कुछ कलाबाजियां दिखाईं. वहीं एचएएल द्वारा निर्मित हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर ने इसके बाद अपने शानदार करतब दिखाये. आसमान में उल्टी दिशा में उड़ने का कारनामा देखकर दर्शक अचंभित रह गये, जोकि पारंपरिक हेलिकॉप्टरों के लिये कोई आसान काम नहीं होता.

उड़ते प्‍लेन के पंखों पर विदेशी बालाओं का डांस,देखें एयरो इंडिया की हैरतअंगेज तस्‍वीरें
कुछ इस अंदाज में विदेशी बालाओं ने आसमान में किया डांस

उड़ते प्‍लेन के पंखों पर विदेशी बालाओं का डांस,देखें एयरो इंडिया की हैरतअंगेज तस्‍वीरें

आसमान में एक्रोबेटिक्स

इस शो में सबसे ज्यादा आश्चर्यचकित स्वीडन की लड़कियों ने किया. दो स्वीडन लड़कियों को विमान के डैनों पर खड़े होकर एक्रोबेटिक्स करते हुये देखकर दर्शकों की सांस हलक में अटकी रह गई. हालांकि इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे और उन्होंने सारे करतबों को बड़े ध्यान से देखा.

उड़ते प्‍लेन के पंखों पर विदेशी बालाओं का डांस,देखें एयरो इंडिया की हैरतअंगेज तस्‍वीरें
ऐसे कारनामें जिसे देखकर आप दांतो तले उंगलियां दबा लेंगे.

उड़ते प्‍लेन के पंखों पर विदेशी बालाओं का डांस,देखें एयरो इंडिया की हैरतअंगेज तस्‍वीरें

सारंग ने भी दिखाया कारनामा
एक ओर जहां विदेशी लड़कियां आसमान में कलाबाजी कर रही थीं, तो दूसरी ओर इंडियन एयरफोर्स के युवा हेलिकॉप्टर पायलटों की अगुवाई में सारंग टीम ने भी जबर्दस्त हवाई करतब दिखाये. वहीं यह टीम शो स्टापर की भूमिका में रही. आपको बताते चलें कि, इस एयर शो को एशिया का सबसे बड़ा एयर शो माना जाता है. इसमें करीब 600 से ज्यादा कंपनियों ने भाग लिया है. इस शो में अमेरिका की 64 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं, जबकि फ्रांस की 58 कंपनियां भी इसमें शामिल हैं. इसके अलावा ब्रिटेन की 48, रूस की 41 और इसराइल की 25 कंपनियां इसमें हिस्सा ले रही हैं. वहीं जर्मनी की 17 कंपनियां भी भागीदार बनी हैं.    

उड़ते प्‍लेन के पंखों पर विदेशी बालाओं का डांस,देखें एयरो इंडिया की हैरतअंगेज तस्‍वीरें
एयरों इंडिया 2015 का छाया जलवा.

उड़ते प्‍लेन के पंखों पर विदेशी बालाओं का डांस,देखें एयरो इंडिया की हैरतअंगेज तस्‍वीरें

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk