कानपुर। 30 दिसंबर 1948 को कानपुर में जन्में सुरिंदर अमरनाथ आज 70 साल के हो गए। सुरिंदर एक क्रिकेट फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता लाला अमरनाथ भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज थे। यही नहीं लाला अमरनाथ के नाम भारत की तरफ से सबसे पहला टेस्ट शतक लगाने का रिकाॅर्ड भी दर्ज है। वहीं सुरिंदर के भाई मोहिंदर अमरनाथ भी मशहूर भारतीय क्रिकेटर रहे हैं। सुरिंदर ने अपने पिता और भाई की तरह भारतीय क्रिकेट में खास पहचान भले न बनाई हो मगर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पर्दापण काफी शाही अंदाज में किया था। बाएं हाथ के बल्लेबाज रहे सुरिंदर ने पिता की तरह अपने डेब्यू टेस्ट में शतक ठोंक दिया था। क्रिकइन्फो पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, साल 1976 में सुरिंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में पहला टेस्ट मैच खेला था और पहली इनिंग में ही उन्होंने 124 रन बना दिए थे।
पहला शतक ही बना आखिरी
डेब्यू टेस्ट में शतक लगाकर सुरिंदर ने सबको हैरान कर दिया था। हर किसी को लगा कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज बनकर सामने आएंगे, मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। सुरिंदर का पहला शतक ही उनका आखिरी शतक बन गया। इसके बाद वह करीब तीन साल तक टीम इंडिया के लिए खेेले मगर उनके बल्ले से सेंचुरी नहीं निकली। यही वजह है कि उन्हें टीम में ज्यादा मौका नहीं मिला और वह 10 टेस्ट खेलकर ही टीम से बाहर हो गए। इस दौरान उनके बल्ले से 30.55 की औसत से 550 रन निकले जिसमें तीन अर्धशतक भी शामिल हैं। सुरिंदर ने भारत के लिए तीन वनडे मैच भी खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 100 रन बनाए। इसमें एक अर्धशतक भी है।
15 भारतीय क्रिकेटरों ने लगाई डेब्यू सेंचुरी
आपको बता दें सुरिंदर के अलावा कई और भारतीय बल्लेबाजों ने डेब्यू टेस्ट में सेंचुरी लगाई जिसमें लाला अमरनाथ, दीपक शोधन, कृपाल सिंह, अब्बास अली, हनुमंत सिंह, गुंडप्पा विश्वनाथ, मोहम्मद अजहरूद्दीन, प्रवीन आमरे, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, सुरेश रैना, शिखर धवन, रोहित शर्मा और पृथ्वी शॉ शामिल हैं।स्पेशल गेंदबाज हैं बुमराह, धोनी से ज्यादा है सैलरी तो कोहली छोड़ देते हैं इनके लिए अपनी सीट
Cricket News inextlive from Cricket News Desk