कानपुर। टी-20 सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी खेल रहे बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने सोमवार को एक बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया। उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते हुए पुडुचेरी के खिलाफ 12 रन बनाते ही रैना के खाते में आठ हजार रन दर्ज हो गए। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, रैना ने टी-20 क्रिकेट में 8001 रन बना लिए हैं। ये मुकाम हासिल करने के लिए रैना को 300 मैच खेलने पड़े।
सात महीने से टीम से बाहर हैं रैना
भारत के मध्यक्रम बल्लेबाज सुरेश रैना पिछले काफी समय से भारतीय टीम से बाहर हैं। रैना ने भारत के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच जुलाई 2018 में खेला था। तब टीम इंडिया टी-20 और वनडे सीरीज खेलने इंग्लैंड गई थी।
पांच टीमों के लिए खेला है मैच
32 साल के हो चुके सुरेश रैना को टी-20 क्रिकेट खेलते करीब 15 साल हो गए। इस दौरान उन्होंने पांच टीमों की तरफ से मैच खेला। जिसमें भारत, इंडियंस, उत्तर प्रदेश, गुजरात लायंस और चेन्नई सुपर किंग्स शामिल हैं।
चार शतक भी हैं इनके नाम
क्रिकेट के इस छोटे फार्मेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर सुरेश रैना के नाम चार शतक भी दर्ज हैं। उनका हाईएस्ट टी-20 स्कोर 126 रन है।
168 रन पीछे हैं विराट कोहली
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने साथी बल्लेबाज रैना से ज्यादा पीछे नहीं है। कोहली के नाम टी-20 क्रिकेट में 7833 रन दर्ज हैं और वह रैना से बस 168 रन पीछे हैं।
टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाॅप 6 खिलाड़ी -
खिलाड़ी | रन |
क्रिस गेल | 12298 |
ब्रेंडन मैक्कुलम | 9922 |
कीरोन पोलार्ड | 8838 |
शोएब मलिक | 8603 |
डेविड वार्नर | 8111 |
सुरेश रैना | 8001 |
Cricket News inextlive from Cricket News Desk