ये लगी हैं उम्मीदें
आज रेल मंत्री सुरेश प्रभु अपना दूसरा रेल बजट पेश करने वाले हैं। जिसमें लोग अलग अलग तरह की आशंकाएं जता रहे हैं। वहीं सूत्रों की माने तो आज पेश होने वाले रेल बजट में किराया बढ़ने की उम्मीद बिल्कुल नहीं है, क्योंकि प्रधानमंत्री से लेकर रेल मंत्री तक नहीं चाहते कि यात्रियों की जेब पर किराये का बोझ बढ़ाया जाए। इसके अलावा किसी नई ट्रेन का एलान भी नहीं होगा। हालांकि ट्रेनों में 24 कोच की जगह 26 कोच बढ़ाने की संभावना है। जिसमें कि त्योहारी सीजन में यात्रियों को यात्रा करने में परेशानी न हो। रेल बजट में ई कैटरिंग सुविधा के तहत ट्रेनों में बड़े ब्रांड्स का खाना देने का ऐलान भी हो सकता है। रेल की खान पान सेवा यानी आईआरसीटीसी पर ही खाने की गुणवत्ता की जवाबदेही भी तय कर दी जाएगी। जिसके चलते यात्री सफर के दौरान पैसे देकर अपना मनपसंद खाना ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे।
कितनी होगी पूरी
इसके अलावा रेल बजट में तीन स्टेशनों पर चल रहे पायलट प्रोजेक्ट के विस्तार का ऐलान भी होने की संभावना है। ई-बेड रोल की सुविधा में भी इजाफा होने वाला है। इसके अलावा तीन स्टेशनों पर नया बिस्तर चाहिए तो रेलवे आपको वो भी मुहैया होगी। खाने की गुणवत्ता सुधारने के लिए नई नीति का ऐलान भी हो सकता है। वहीं लोगों को अंदाजा है कि ट्रेनों में भी ट्रेन होस्टेस की दिशा में भी कुछ ऐलान हो सकता है। प्लेन की तरह ट्रेन होस्टेस शामिल हो सकती हैं। इसके साथ ही यात्रियों के मनोरंजन की योजना भी पेश हो सकती है। आज रेल बजट को लेकर ऐसी और भी तमाम उम्मीदें जनता की रेल मंत्री सुरेश प्रभु से लगी है। हालांकि यह तो 12 बजे के बाद ही पता चलेगा कि इसमें कितनी उम्मीदें पूरी होती हैं।inextlive from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk