जांच को तैयार
आईपीएल फिक्सिंग व संट्टेबाजी की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा जस्टिस मुद्गल से पूछे गए सवाल का जवाब आ गया है और मुद्गल कमेटी अब इस प्रकरण की जांच करने को तैयार है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रखा है. गौरतलब है कि आईपीएल प्रकरण की जांच के लिए बीसीसीआई द्वारा तीन सदस्यीय कमेटी बनाने व उसके विरोध के बाद कोर्ट ने उसे रद्द कर दिया था और फिर मामले की जांच से जुड़ी मुद्गल कमेटी से सवाल किया गया था कि क्या वो इस मामले की जांच को तैयार हैं.
फैसला सुरक्षित
कोर्ट ने मुद्गल कमेटी को इस मामले की जांच के लिए सक्षम जांचकर्ता भी उपलब्ध कराने की बात सामने रखी थी. आज जस्टिस मुद्गल के वकील ने कोर्ट को ये जानकारी दे दी है कि जस्टिस मुद्गल आईपीएल प्रकरण की जांच के लिए तैयार हैं. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रखा है.
Cricket News inextlive from Cricket News Desk