चीन में मिली दुनिया की सबसे बड़ी गुफा
खोजकर्ताओं के एक समूह ने चीन में एक सबसे बड़ी गुफा 'मिआओ रूम चेंबर' को खोज निकाला है. इस गुफा का आयतन 107.8 लाख वर्गमीटर है. गौरतलब है कि यह गुफा गेविही केव सिस्टम का एक हिस्सा है जो जियुन गेतु ही नेशनल पार्क में स्थित हैं. ब्रिटिश खोजकर्ताओं के एक समूह ने वर्ष 2013 में इस गुफा की 3 D मैंपिंग करना शुरू किया जिसे हाल ही में कंपलीट किया गया है. गौरतलब है कि इस गुफा के बारे में कहा गया है कि यह अंदर से इतनी बड़ी है कि इसमें चार बड़े पिरामिड आ सकते हैं.
मलेशियन गुफा से बड़ा है मिआओ रूम चेंबर
अगर इस गुफा को आयतन के आधार पर विश्व की अन्य गुफाओं से कंपेयर किया जाए तो इस गुफा के बाद मलेशियन गुफा का नंबर आता है. मलेशिया के सारवाक चेंबर से मिआओ रूम चेंबर 10 परसेंट बड़ा है. लेकिन क्षेत्रफल के आधार पर सारवाक चेंबर अभी भी सबसे बड़ी गुफा है. इस गुफा का क्षेत्रफल 16.6 लाख वर्गमीटर है.
दक्षिणी चीन में स्थित है गुफा
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk