इस वजह से मुंबई में ही बना सेट
रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक फिल्म की शूटिंग बिहार जा कर नहीं करना चाहते हैं इसलिए मुंबई में ही बिहार का सेट तैयार किया जाएगा। दरअसल उत्तर भारत में अब ठंड का मौसम जा रहा है और गर्मी का मौसम आने वाला है। बिहार में गर्मी पड़ती है इसलिए ऋतिक को वहां पर शूट करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस वजह से ऋतिक ने फिल्म मेकर्स से बिहार का सेट मुंबई में ही बनाने की डिमांड कर दी है। कहा जा रहा है की इस सेट को तैयार होने में लगभग 10 करोड़ रुपये का खर्च आ सकता है।
जारी है शूटिंग
ऋतिक की फिल्म सुपर 30 भले ही शूट अभी हो रही हो पर रिलीज 25 जनवरी, 2019 में होगी। फिल्म में ऋतिक अपने नए अवतार को लेकर इतना एक्साइटेड थे कि उन्होंने खुद ट्विट कर अपने फैन्स के लिए अपना बिहारी लुक पोस्ट किया था। फिलहाल ऋतिक फिल्म के कई और सीन शूट करने के लिए वाराणसी पहुंच चुके हैं। इससे पहले बनारस के घाट और राजस्थान की सड़कों पर पापड़ बेंचते हुए भी शूट करवा चुके हैं।
फिल्मों में सिक्स पैक एब्स दिखाने वाले रितिक सड़क पर पापड़ बेचते दिखे
फिल्म के बारे में
विकास बहल के निर्देशन में बन रही फिल्म सुपर 30 एक रियल लाइफ स्टोरी है। ऋतिक बिहार के एक कोचिंग में पढा़ने वाले उस अध्यापक का किरदार निभा रहे हैं जिसका नाम आनंद कुमार है। फिल्म की कहानी आनंद कुमार की बॉयोपिक है और उसकी पर्सनल लाइफ पर आधारित है। आनंद को रामानुजम अवॉर्ड और अब्दुल कलाम आजाद शिक्षा पुरस्कार भी मिल चुका है।
जानिए, रितिक से इतना भी क्यों डर रही थीं सोनम
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk