कानपुर। मैथमेटिशियन आनंद कुमार के जीवन पर बनी फिल्म 'सुपर 30' ने रिलीज के 10वें दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।इसके बाद बेशक फिल्म के कलेक्शन की रफ्तार कम हुई है और वीक डेज इसको संघर्ष करना पड़ रहा है। इसके बावजूद फिल्म ने गुरुवार को लगभग 3 करोड़ और जोड़ते हुए कुल कलेक्शन लगभग 113 करोड़ रुपये तक कर लिया है।इससे पहले बुधवार को 3.16 करोड़ रुपये की कमाई के साथ इसका कुल कलेक्शन 110.68 करो़ड़ रुपये हो गया था।



रेग्युलर तरीके से बढ़ी कमाई
वैसे तो 'सुपर 30' ने पहले हफ्ते में ही 75.85 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। दूसरा वीकेंड खत्म होते होते नजर आने लगा था कि फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होने जा रही है, और ऐसा हुआ भी।ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने दूसरे हफ्ते शुक्रवार को 4.52 करोड़ रुपये, शनिवार को 8.53 करोड़ रुपये और रविवार को 11.68 करोड़ रुपये कमाए थे।इसके बाद 'सुपर 30' ने इस सोमवार को 3.60 करोड़ रुपए, मंगलवार को 3.34 करोड़ रुपए और बुधवार को 3.16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, यानि कमाई 107 करोड़ के करीब हो गई। 13वें दिन बुधवार यानी 24 जुलाई को इसके 2 से 3 करोड़ रुपए कमाने का अनुमान है, मतलब 110.68 करोड़ रुपए। इसके बाद फिल्म ने गुरुवार की लगभग 3 करोड़ रुपये की कमाई की है, हांलाकि कन्फर्म आंकड़े नहीं आये हैं। इस हिसाब से अब तक की कमाई 113 करोड़ पार कर चुकी है। इसके आगे की परिस्थितियों में परिवर्तन आने की पूरी संभावना है क्योंकि इस शुक्रवार दो नई फिल्में रिलीज हो गई हैं।

थम सकती है रफ्तार
अब इस वीकेंड से 'सुपर 30' की कमाई पर ब्रेक लग सकता है क्योंकि उसके सामने दो बड़ी फिलमें आ गई हैं। पहली कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या और दूसरी फिल्म अर्जुन पटियाला है जिसमें दिलजीत दोसांझ और कृति सनोन के लीड रोल हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk