features@inext.co.in
KANPUR: किस चीज ने आपको अपनी ही बायोपिक पर काम करने के लिए इंस्पायर किया?
'नमा: फिल्म्स' की शरीन मंत्री और मेरे हसबैंड डेनियल वेबर मेरे पास यह आइडिया लेकर आए थे। एक डॉक्यूमेंट्री (मोस्टली सनी, नेटफ्लिक्स) के दौरान हुए अपने पिछले एक्सपीरियंस की वजह से मैं ऐसे किसी भी सब्जेक्ट पर काम नहीं करना चाहती थी। इसके बाद शरीन ने मुझे इसके पीछे का अपना मकसद समझाया और मुझे बताया कि वह इसके लिए कैसा रास्ता चुनेंगी। मुझे कुछ 'क्लिक' हुआ। मैं लोगों को एक ह्यूमन स्टोरी दिखाना चाहती थी, जिसकी लोगों ने मुझसे उम्मीद नहीं की थी।
जिंदगी में आपके फैसलों की वजह से आपके ऊपर हमेशा सवाल उठाए गए हैं। क्या आपको डर था कि जैसे निगेटिव रिएक्शंस 'संजू' मूवी के लिए संजय दत्त को मिले हैं, वैसे आपको भी मिल सकते हैं?
मुझे नहीं पता कि संजय सर को क्या-क्या फेस करना पड़ा है पर जो थोड़ा बहुत मैं उनकी जिंदगी के बारे में जानती हूं उसे देखते हुए कह सकती हूं कि उनके लिए भी अपनी जिंदगी से जुड़ी मुश्किल चीजें शेयर करना आसान नहीं रहा होगा। मैं 'बैकलैश' को लेकर परेशान नहीं हूं क्योंकि मैंने लोगों को सच्ची कहानी सुनाई है। मैं अच्छी हूं या बुरी हूं, पर ऐसी ही हूं क्या मेरे फैसले सही थे? हो सकता है नहीं, पर मुझे लगता है उस वक्त वही मेरे लिए सही था।
क्या अपने बीते कल में लौटना परेशान करने वाला था?
इस सीरीज की शूटिंग करना मुश्किल से भी ज्यादा बड़ी चीज थी। मैं बता भी नहीं सकती कि मुझे कैसा लग रहा था। दूसरे सीजन ने मेरी आत्मा को पूरी तरह तोड़ दिया था और मैं आज भी उससे निकल नहीं पाई हूं मुझे अपनी कहानी और अपने फैसलों के बारे में पता है पर मैं इसको लेकर मेंटली तैयार नहीं थी कि इसने मेरी फैमिली और मेरी जिंदगी में मौजूद लोगों पर कैसा असर डाला है। यह एहसास दर्द देने वाला था।
किस सीक्वेंस ने आपको रोने पर मजबूर कर दिया?
सबसे मुश्किल चीज एक बार फिर से अपने पेरेंट्स की डेथ को जीना था। मैं जानती थी कि वे मेरे असली पेरेंट्स नहीं है पर मेरी फीलिंग्स और सिचुएशन असली थी। कैंसर से जूझते अपने फादर के साथ-साथ अपनी मदर को ताबूत में देखना आसान नहीं था। इसने दिल को बहुत दर्द दिया। मुझे लगा था कि बीती चीजों को याद करना मेरा अपना फैसला है और मैं इसके लिए तैयार हूं पर ऐसा नहीं था।
कई लोगों को लगता है कि आपने अपनी इमेज चमकाने के लिए यह सीरीज बनाई है।
मुझे नहीं पता कि लोग क्या बातें कर रहे हैं। मेरी नियत सिर्फ सच्ची कहानी दिखाने की थी। यह सीरीज मेरे फैंस के लिए है जो हमेशा मेरे साथ रहे हैं। मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि मैं भी उनके जैसी ही हूं।
यह शो दिखाता है कि आपको पैसों से कितना प्यार था, जो 'मोस्टली सनी' में भी दिखाया गया था। आमतौर पर ऐसा बचपन में आई मुसीबतों की वजह से होता है, क्या आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ था?
मैं एक बहुत ही सिंपल फैमिली से ताल्लुक रखती थी, जहां मेरे पेरेंट्स ने मुझे पैसों की कीमत समझाई थी। लोग इसको लेकर बात नहीं करते हैं पर यही वजह है कि मैं इतनी मेहनत से काम करती हूं। मैं एक बिजनेसवुमन हूं और मैं क्रिएटिव भी हूं। अब मेरी फैमिली बड़ी हो गई है तो उनकी देख-रेख के लिए मुझे ज्यादा मेहनत करनी होगी। मैं ईमानदार रहते हुए लग्जरियस लाइफ जीना चाहती थी और मैं इसमें कामयाब भी रही हूं। पैसों को लेकर अपने प्यार पर मुझे कोई शर्मिंदगी नहीं है।
क्या आपको जिंदगी में किसी चीज का पछतावा है?
बहुत से हैं पर उनको वहीं छोड़ देते हैं।
ये भी पढ़ें: इस नाम से अपनी मां की जिंदगी पर बायोपिक चाहते हैं प्रतीक बब्बर
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk